विधायक ने राज्योत्सव के दौरान उपेक्षा का आरोप लगाया, जिलाधिकारी को हटाने की मांग उठायी

By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:22 IST2021-11-02T23:22:20+5:302021-11-02T23:22:20+5:30

MLA alleges neglect during Rajyotsav, raised demand for removal of District Magistrate | विधायक ने राज्योत्सव के दौरान उपेक्षा का आरोप लगाया, जिलाधिकारी को हटाने की मांग उठायी

विधायक ने राज्योत्सव के दौरान उपेक्षा का आरोप लगाया, जिलाधिकारी को हटाने की मांग उठायी

बिलासपुर, दो नवंबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस के स्थानीय विधायक ने राज्योत्सव के दौरान उपेक्षा का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को हटाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जिलाधिकारी केे खिलाफ राजद्रोह के तहत कार्रवाई की भी मांग की।

बिलासपुर विधानसभा सीट के विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले के कलेक्टर सारांश मित्तर को हटाने की मांग की है। विधायक पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा, ''अत्यंत खेद के साथ आपको कहना पड़ रहा है कि बिलासपुर के कलेक्टर सारांश मित्तर आपकी सरकार का और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का लगातार अपमान कर रहे हैं। ''

उन्होंने पत्र में लिखा है कि बिलासपुर जिले के प्रशासनिक अमले के मुखिया होने के नाते कलेक्टर ने बिलासपुर में आयोजित राज्योत्सव के कार्यक्रम में उनके (विधायक के) तथा महापौर, सभापति और जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम का उल्लेख निमंत्रण-पत्र में नहीं किया था और ना ही उन्हें विधिवत आमंत्रित किया गया।

विधायक ने कहा, जबकि बिलासपुर के पड़ोसी जिलों में सभी जनप्रतिनिधियों को ससम्मान आमंत्रित किया गया था। पांडेय ने आरोप लगाया कि बिलासपुर कलेक्टर के तानाशाही रवैये के कारण बिलासपुर में आपकी सरकार और उनके निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अपमान किया गया है।

उन्होंने कहा कि कलेक्टर बिलासपुर द्वारा किया गया यह कार्य जनता का और सरकार का अपमान है जो कि राजद्रोह की श्रेणी में आता है। विधायक ने कलेक्टर मित्तर को तत्काल बिलासपुर से हटाने और उनके खिलाफ राजद्रोह की कार्रवाई करने की मांग उठायी है।

गौरतलब है कि एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला मुख्यालयों पर राज्योत्सव मनाने का निर्देश दिया था। बिलासपुर के पुलिस मैदान में भी राज्योत्सव आयोजित था जिसमें संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। बिलासपुर कलेक्टर की ओर से प्रेषित निमंत्रण पत्र में मुख्य अतिथि के अलावा किसी अन्य जनप्रतिनिधि के नाम का उल्लेख नहीं था।

इस मामले में कलेक्टर मित्तर का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MLA alleges neglect during Rajyotsav, raised demand for removal of District Magistrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे