विक्षिप्त दलित युवती से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 6, 2021 17:15 IST2021-09-06T17:15:56+5:302021-09-06T17:15:56+5:30

misbehavior with deranged dalit girl, accused arrested | विक्षिप्त दलित युवती से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

विक्षिप्त दलित युवती से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

सुलतानपुर (उप्र), छह सितम्बर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के धनपतगंज थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने गांव की ही मानसिक रूप से विक्षिप्त एक दलित युवती (30) से कथित तौर पर दुराचार किया और फरार हो गया। घटना का महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने युवती की पिटाई भी की।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है।

धनपतगंज के थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि यह घटना रविवार की है। उन्‍होंने कहा कि पीड़िता के परिजनों से तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके पीड़ित युवती को चिकित्सीय परीक्षण और उपचार के लिए भेजा गया है और आरोपी दयाराम (48) को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: misbehavior with deranged dalit girl, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे