#MeToo के तहत लगे आरोपों की जाँच के लिए मोदी सरकार बनाएगी चार जजों का पैनल, मेनका गांधी ने की घोषणा

By भाषा | Published: October 12, 2018 06:55 PM2018-10-12T18:55:49+5:302018-10-12T18:55:49+5:30

मेनका ने कहा कि मी टू अभियान के तहत सामने आये मामलों की पड़ताल के लिए उनका मंत्रालय जल्द ही एक कमेटी गठित करेगा। इसमें वरिष्ठ न्यायिक और कानूनी अधिकारी सदस्य होंगे।

ministry of women child development maneka gandhi committee for all cases | #MeToo के तहत लगे आरोपों की जाँच के लिए मोदी सरकार बनाएगी चार जजों का पैनल, मेनका गांधी ने की घोषणा

#MeToo के तहत लगे आरोपों की जाँच के लिए मोदी सरकार बनाएगी चार जजों का पैनल, मेनका गांधी ने की घोषणा

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जिन महिलाओं ने आगे आ कर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये है, मुझे उन सब पर भरोसा है ।

मेनका ने कहा कि मी टू अभियान के तहत सामने आये मामलों की पड़ताल के लिए उनका मंत्रालय जल्द ही एक कमेटी गठित करेगा। इसमें वरिष्ठ न्यायिक और कानूनी अधिकारी सदस्य होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उन सब पर भरोसा है । मैं सभी शिकायतकर्ताओं के दर्द और मानसिक पीड़ा को समझती हूं।’’ 

प्रेट्र के साथ साक्षात्कार में मेनका ने कहा, ‘‘मैं एक कमेटी के गठन का प्रस्ताव भेज रही हूं । इसमें वरिष्ठ न्यायिक एवं कानूनी अधिकारी सदस्य होंगे । यह कमेटी मी टू अभियान के तहत आये सभी मसलों को देखेगी।’’ 

उन्होंने कहा कि समिति यौन उत्पीड़न की शिकायतों के लिए कानूनी और संस्थागत ढांचे को देखेगी और यदि कुछ शिकायतों को लेकर जरूरी हुआ तो वह मंत्रालय को सलाह भी देगी कि इन्हें कैसे मजबूती प्रदान की जाए। 

Web Title: ministry of women child development maneka gandhi committee for all cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे