शिक्षा मंत्रालय ने मातृभाषा में प्रौद्योगिकी शिक्षा का रोडमैप तैयार करने के लिए कार्यबल गठित किया

By भाषा | Updated: December 2, 2020 23:13 IST2020-12-02T23:13:15+5:302020-12-02T23:13:15+5:30

Ministry of Education constitutes task force to prepare roadmap for technology education in mother tongue | शिक्षा मंत्रालय ने मातृभाषा में प्रौद्योगिकी शिक्षा का रोडमैप तैयार करने के लिए कार्यबल गठित किया

शिक्षा मंत्रालय ने मातृभाषा में प्रौद्योगिकी शिक्षा का रोडमैप तैयार करने के लिए कार्यबल गठित किया

नयी दिल्ली, दो दिसंबर शिक्षा मंत्रालय ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों सहित तकनीकी शिक्षा मातृ भाषा में देने के लिए रोडमैप तैयार करने की खातिर बुधवार को कार्यबल का गठन किया। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी।

निशंक की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

निशंक ने कहा, ‘‘आज की बैठक प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को हासिल करने की दिशा में एक कदम है कि छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग और कानून जैसे पेशेवर पाठ्यक्रम अपने मातृभाषा में पूरे कर सकें। किसी भी छात्र पर कोई भाषा नहीं लादी जाएगी लेकिन ऐसे प्रावधान किए जाने चाहिए ताकि छात्र अंग्रेजी भाषा की जानकारी के अभाव में तकनीकी शिक्षा से वंचित नहीं हो पाएं।’’

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री अमित खरे, आईआईटी के निदेशक, शिक्षाविद् और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे जिनका एजेंडा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने पर चर्चा करना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Education constitutes task force to prepare roadmap for technology education in mother tongue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे