मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, "यूपी में जनाधार विहीन हो चुके हैं अखिलेश यादव, जरा एसी कमरे से बाहर तो निकलें"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 6, 2022 04:18 PM2022-07-06T16:18:47+5:302022-07-06T16:26:34+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरते हुए योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि अखिलेश जी को एसी कमरे की ऐसी बीमारी लगी है कि वो जनता के बीच जाना ही नहीं चाहिए। केवल कमरे में बैठकर अपने सलाहकारों की बातों पर सरकार के खिलाफ आरोप लगाते रहते हैं।

Minister Swatantradev Singh said, "Akhilesh Yadav has become without support in UP, just leave the AC room" | मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, "यूपी में जनाधार विहीन हो चुके हैं अखिलेश यादव, जरा एसी कमरे से बाहर तो निकलें"

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, "यूपी में जनाधार विहीन हो चुके हैं अखिलेश यादव, जरा एसी कमरे से बाहर तो निकलें"

Highlightsयोगी सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि यूपी में जनाधार विहीन हो चुके हैं अखिलेश यादवअखिलेश जी को एसी कमरे की ऐसी बीमारी लगी है कि वो जनता के बीच जाना ही नहीं चाहिएलोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ की जनता ने अखिलेश यादव को पूरी तरह से नकार दिया है

गोरखपुर: योगी सरकार के मंत्री और यूपी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर गहरा तंज किया है। अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार पर दरोगा भर्ती में अनियमितता के आरोपों पर जवाब देते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि यूपी में जनाधार विहीन हो चुके हैं अखिलेश यादव।

मंत्री स्वतंत्रदेव ने कहा, "सबसे पहले तो उन्हें कोई भी आरोप लगाने से पहले अपना एसी वाला कमरा छोड़ना चाहिए। अखिलेश जी को एसी कमरे की ऐसी बीमारी लगी है कि वो जनता के बीच जाना ही नहीं चाहिए। केवल कमरे में बैठकर अपने सलाहकारों की बातों पर सरकार के खिलाफ आरोप लगाते रहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "लोकसभा उपचुनाव में पूरे प्रदेश की जनता ने देखा है कि आजमगढ़ की उसी जनता ने उन्हें कितनी बुरी तरह से नकार दिया, जहां से वो 2019 का चुनाव जीते थे। स्थिति तो इतनी खराब है कि आज उन्हें यादव कार्यकर्ता नहीं मिल रहे। वो ये बात समझ लें कि प्रदेश की जनता अब वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठ चुकी और वो जब तक सपा की की बागडोर कार्यकर्ताओं के हाथों में नहीं देंगे, जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी।"

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों को गिनवाते समय जलशक्ति मंत्री ने कहा जब से यूपी में योगी सरकार का शासन शुरू हुआ है, विकास का खूब काम हुआ है।

योगी सरकार ने विकास के जिन लक्ष्यों को निर्धारित किया है, उसे हम सबी मिलकर पूरा कर रहे हैं। हर घर जल योजना के तहत पूरे प्रदेश में 2024 तक लोगों के घर में टोंटी से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वहीं बुंदेलखंड और विंध्य के क्षेत्र में दिसंबर 2022 तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले हफ्ते में प्रदेश को एक और एक्सप्रेस वे मिल जाएगा और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण होगा।

योगी सरकार की उपलब्धी गिनाने के क्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के स्वास्थ्य विभाग के तबादलों पर दिये बयान पर स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा मंत्री को भरोसे में लिए बिना कुछ नहीं होता है, जो भी फाइल होती है, उस पर मंत्री का हस्ताक्षर होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार में हर काम बेहद ईमानदारी से होता है और उस पर उंगली उठाने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।

Web Title: Minister Swatantradev Singh said, "Akhilesh Yadav has become without support in UP, just leave the AC room"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे