सहारनपुर-अंबाला राजमार्ग पर उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़, बिहार लौटने के लिए हो रही विशेष ट्रेन की मांग

By मनाली रस्तोगी | Published: May 17, 2020 11:15 AM2020-05-17T11:15:38+5:302020-05-17T11:15:38+5:30

सहारनपुर-अंबाला राजमार्ग पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार लौटने के लिए एक विशेष ट्रेन की मांग कर रहे हैं, जिसकी वजह से घटनास्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

Migrant workers gather at Sahranpur-Ambala highway, demanding a special train to return to Bihar | सहारनपुर-अंबाला राजमार्ग पर उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़, बिहार लौटने के लिए हो रही विशेष ट्रेन की मांग

सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए (फोटो सोर्स- ANI)

Highlightsसहारनपुर-अंबाला राजमार्ग पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार लौटने के लिए एक विशेष ट्रेन की मांग कर रहे हैंघटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है

सहारनपुर:सहारनपुर-अंबाला में मौजूद लगभग 2500 प्रवासी श्रमिक बिहार लौटने के लिए एक विशेष ट्रेन की मांग कर रहे हैं। इस मामले में 
सहारनपुर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, 'हम उन्हें बिहार की सीमा तक बसों द्वारा भेज रहे हैं। हम उनकी वापसी के लिए वहां के विभिन्न जिला अधिकारियों के साथ भी समन्वय कर रहे हैं।' 

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से प्रवासी मजदूर अपने-अपने राज्य जाने के लिए प्रशासन से बसों और ट्रेनों को चलाने की मांग कर रहे हों. इसी क्रम में शनिवार को अपने गृह राज्य वापस जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने वाले प्रवासी मजूदरों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस को 'हल्का बल' प्रयोग करना पड़ा। 

इस मामले में पुलिस ने कहा कि इन प्रवासियों ने राजमार्ग को दोनों ओर से बंद कर दिया, जिसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पुलिस ने रास्ता खोलने के लिए इन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी प्रवासी उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य स्थानों पर भेजे जाने के लिए तत्काल इंतजाम करने की मांग पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिसके बाद वे लोग अपना सामान वहीं छोड़कर पास के ही खेतों की तरफ भाग गए। प्रशासन ने प्रवासियों को घर वापस भेजने का प्रबंध करने का आश्वासन दिया है।

Web Title: Migrant workers gather at Sahranpur-Ambala highway, demanding a special train to return to Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे