मेट्रो में यात्रा से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें, 7 सितंबर से शर्तों के साथ शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सर्विस

By सुमित राय | Published: August 30, 2020 03:23 PM2020-08-30T15:23:36+5:302020-08-30T15:23:36+5:30

लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही मेट्रो सेवाएं बंद थीं, लेकिन अब गृह मंत्रालय ने शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी है।

Metro travel during Covid-19 pandemic: 10 things you should know | मेट्रो में यात्रा से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें, 7 सितंबर से शर्तों के साथ शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सर्विस

दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से शर्तों के साथ दिल्ली मेट्रो की सर्विस शुरू होगी। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 7 सितंबर से राष्ट्रीय राजधानी में अपनी सेवा फिर से शुरू करेगी।कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली मेट्रो में यात्रा के तरीके पूरी तरह से बदल जाएंगे।डीएमआरसी ने मेट्रो चलाने के लिए खास तैयारी की है।

पांच महीने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) आखिरकार 7 सितंबर से राष्ट्रीय राजधानी में अपनी सेवा फिर से शुरू करेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के चौथे चरण में मेट्रों के परिचालन की अनुमति दे दी है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो का परिचालन 22 मार्च से बंद है और इस कारण लोगों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशानिर्देश जारी किया है, हालांकि आवास और शहरी विकास मंत्रालय मेट्रो के लिए अलग से दिशानिर्देश जारी करेगा।

मेट्रों में यात्रा के लिए इन 10 बातों का रखना होगा ध्यान-

टोकन नहीं, केवल स्मार्ट कार्ड : कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए DMRC टोकन सिस्टम को बंद करने की योजना बना रहा है और आप सिर्फ कार्ड से ही यात्रा कर पाएंगे। इसके लिए हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने संपर्क रहित और कैशलेस यात्रा सुनिश्चित करने स्वचालित टॉप-अप सुविधा के लिए एक स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है।

ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग : दिल्ली मेट्रो ने यात्रा के लिए खास तैयारी की है और इसके लिए यात्रियों को एक-एक सीट छोड़कर बैठना होगा, यानि पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके अलावा ट्रेनों के अंदर यात्रियों को खड़े होने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन यात्रियों को एक-दूसरे के बीच छह फुट की दूरी बनाए रखना होगा।

स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग : ट्रेनों के अलावा स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर भी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। इसके लिए डीएमआरसी ने फर्श पर मार्कर लगाए हैं जो यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग की याद दिलाएंगे।

थर्मल चेकिंग : हर यात्री को स्टेशन में प्रवेश से पहले थर्मल चेकिंग से गुजरना होगा। जब भी कोई व्यक्ति स्टेशन पर पहुंचेगा, सीआईएसएफ कर्मी थर्मल स्कैनर का उपयोग करके तापमान की जांच करेंगे। केवल सामान्य तापमान वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

मास्क पहनना अनिवार्य : स्टेशनों के अंदर और यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। फेस मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्टेशनों पर हैंड सैनिटाइजर लगाए जाएंगे और नियमित अंतराल के बाद ट्रेनों को सैनिटाइज किया जाएगा।

लिफ्ट और एस्केलेटर का उपयोग : स्टेशनों और ट्रेनों के अलावा लिफ्ट और एस्केलेटर के उपयोग में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। इसके लिए लिफ्ट में एक समय में केवल तीन लोगों को अनुमति दी जाएगी और यात्रियों को एस्केलेटर पर एक कदम का अंतर बनाए रखना होगा।

ट्रेन रुकने का समय : ट्रेन रुकने के बाद उतरने और चढ़ने के लिए भाग-दौड़ ना हो इसके लिए प्रत्येक स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया गया है। अब स्टेशन पर ट्रेन ज्यादा देर तक रुकेंगी।

एंट्री गेट : स्टेशन पर भीड़ ना हो इसके लिए DMRC ने प्रत्येक स्टेशन पर प्रवेश / निकास बिंदुओं को सीमित करने का निर्णय लिया है। स्टेशन पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में एंट्री गेटों को बंद किया जा सकता है।

टेम्परेचर कंट्रोल : डीएमआरसी ने ट्रेनों के अंदर टेम्परेचर कंट्रोल का प्लान बनाया है, इसके तहत ट्रेनों में 26 डिग्री सेल्सियस का तापमान बनाए रखा जाएगा।

नियमों के पालन के लिए जुर्माना: फेस मास्क के बिना यात्रा करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना, स्पिटिंग (थूकना) और ट्रेनों या प्लेटफॉर्म में कूड़ा फैलाने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा खाली छोड़ने वाले सीटों पर बैठने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है।

Web Title: Metro travel during Covid-19 pandemic: 10 things you should know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे