#MeToo: पत्रकार विनोद दुआ के बचाव में उतरी बेटी मल्लिका दुआ, निष्ठा जैन के लिए कही ये बातें

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 15, 2018 12:03 PM2018-10-15T12:03:22+5:302018-10-15T12:17:54+5:30

Mallika Dua replies to Nishtha Jain: फिल्म मेकर निष्ठा जैन ने पत्रकार विनोद दुआ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में 29 साल पुरानी आपबीती को विस्तार से लिखा है।

#MeToo sexual allegations on Journalist Vinod Dua, What Mallika Dua replied | #MeToo: पत्रकार विनोद दुआ के बचाव में उतरी बेटी मल्लिका दुआ, निष्ठा जैन के लिए कही ये बातें

#MeToo: पत्रकार विनोद दुआ के बचाव में उतरी बेटी मल्लिका दुआ, निष्ठा जैन के लिए कही ये बातें

नई दिल्ली, 15 अक्टूबरः फिल्मकार निष्ठा जैन ने 'द वायर' मीडिया समूह के सलाहकार संपादक विनोद दुआ पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। निष्ठा ने रविवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में 30 साल पुरानी घटना को विस्तार से लिखा। पीड़िता ने मल्लिका दुआ का नाम लिखते हुए कहा कि तुम्हारे पिता विनोद दुआ किसी भी रूप में किसी यौन उत्पीड़क से कम नहीं हैं। इस पर मल्लिका ट्विटर पर जवाब भेजा है।

मल्लिका ने निष्ठा जैने को संबोधित करते हुए लिखा, 'जैसा आपने बताया है उस हिसाब से मेरे पापा दोषी हैं, ये पूरी तरह हैरान कर देने वाला, दर्दनाक और अस्वीकार है। मैं इस अभियान (#MeToo) और इसके लिए उठ रही आवाजों के साथ हूं लेकिन जिस तरह से आप मेरा नाम घसीट रही हैं उसकी नियत ठीक नहीं लगती।'

मल्लिका ने अवसरवादी भक्तों और ट्रोल्स के लिए लिखा, 'जो इसे मुझसे जोड़ रहे हैं वो भाड़ में जाएं। मैं आज भी महिलाओं के हक और सम्मान के साथ हूं। मुझे जो सही लगता है वो मैं करती रहूंगी। कोई मेरी ऊर्जा को खत्म नहीं कर सकता।'

मल्लिका ने अन्य सभी के लिए कहा कि ये मेरी लड़ाई नहीं है। ये मेरी जिम्मेदारी भी नहीं है। मैं इससे अपने तरह से निपट लूंगी। अपने मनोरंजन के लिए किसी महिला का बयान देने पर बाध्य मत कीजिए। मैं अभियान के साथ खड़ी हूं और इसके उद्देश्य और आदर्शों को किसी के हाथों भी हाईजैक नहीं करने दूंगी। ये मेरे डैड की लड़ाई है। मैं उन्हें लड़ने दूंगी और उनके साथ खड़ी रहूंगी।

निष्ठा जैन ने अपनी आपबीती में क्या आरोप लगाए

निष्ठा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'एक दिन मैं ऑफिस पार्किंग में पहुंची तो ये वहां मौजूद था। उसने कहा कि मुझे तुमसे बात करनी है। कार में बैठ जाओ। मुझे लगा माफी मांगने के लिए होगा और मैं कार में बैठ गई। मैं कार में दाखिल ही हुई थी वो मेरे चेहरे पर लार टककाने लगे। मैं किसी तरह कार के बाहर निकली और वहां से चली गई। मैंने उसके बाद कई बार उसे मेरा पीछा करते हुए देखा।' निष्ठा जैन ने बताया कि उस शख्स का नाम विनोद दुआ था।

निष्ठा जैन की पूरी आपबीती पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए- फेसबुक पोस्ट

English summary :
Indian film director Nishtha Jain under #MeToo movement has accused Indian media personality Vinod Dua, the advisory editor of 'The Wire' media group, of sexual harassment and mental harassment. Nishtha Jain while writing on these accusations against Vindo Dua mentioned the name of Mallika Dua, and said that your father Vinod Dua is not less than any sexual harassment in any form. Now Mallika Dua has replied on Twitter on these allegations under #MeToo campaign on her Father Vinod Dua.


Web Title: #MeToo sexual allegations on Journalist Vinod Dua, What Mallika Dua replied

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे