चुनावी नतीजे को लेकर मेघालय के कई इलाकों में हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू, जानें पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Published: March 3, 2023 09:07 AM2023-03-03T09:07:45+5:302023-03-03T09:27:05+5:30

 एनपीपी ने 26 सीट पर जीत दर्ज की है। हालांकि वह बहुमत का आंकड़ा हासिल करने से कुछ सीट से चूक गई। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि संगमा ने नई सरकार के गठन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समर्थन मांगा है।

Meghalaya election result violence after counting curfew imposes in Sahasniang village till further orders | चुनावी नतीजे को लेकर मेघालय के कई इलाकों में हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू, जानें पूरा मामला

चुनावी नतीजे को लेकर मेघालय के कई इलाकों में हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू, जानें पूरा मामला

Highlightsराज्य में 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। एनपीपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।एनपीपी ने 59 में से 26 सीट पर जीत दर्ज की है।

शिलांगः मेघालय में मतगणना के बाद कई जगहों पर हिंसा की खबरें हैं। पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन ने हिंसा को देखते हुए सहस्नियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है। खबरों के मुताबिक, सोहरा और मायरंग क्षेत्रों में भी हुई। जमकर पत्थरबाजी की गई और कारों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इन इलाकों में धारा 144 लागू की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार मतगणना के दौरान सोहरा में एक स्थानीय समाचार चैनल ने एनसीपी उम्मीदवार ग्रेस मैरी खारपुरी को शेला विधानसभा से विजयी बता दिया, जो कि बढ़त बनाए हुई थीं। बाद में इस सीट से यूडीपी के उम्मीदवार बालाजिद सिंक ने जीत हासिल की। रिपोर्ट के मुताबिक, परिणाम के बाद एनपीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर पत्थरबाजी की।

जिला मजिस्ट्रेट बीएस सोहलिया ने कहा कि हिंसा को रोकने और क्षेत्र में सार्वजनिक शांति को बहाल करने के लिए साहस्नियांग गांव में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लगा दिया गया है और आगे के आदेशों तक जारी रहेगा।

राज्य में 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। एनपीपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसने 59 में से 26 सीट पर जीत दर्ज की है। वह बहुमत का आंकड़ा हासिल करने से कुछ सीट से चूक गई। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि संगमा ने नई सरकार के गठन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समर्थन मांगा है।

Web Title: Meghalaya election result violence after counting curfew imposes in Sahasniang village till further orders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे