नेतृत्व परिवर्तन के लिए नहीं हुई शाह के साथ बैठक : कर्नाटक के मंत्री

By भाषा | Updated: May 10, 2021 15:44 IST2021-05-10T15:44:44+5:302021-05-10T15:44:44+5:30

Meeting with Shah not for leadership change: Karnataka minister | नेतृत्व परिवर्तन के लिए नहीं हुई शाह के साथ बैठक : कर्नाटक के मंत्री

नेतृत्व परिवर्तन के लिए नहीं हुई शाह के साथ बैठक : कर्नाटक के मंत्री

बेंगलुरु, 10 मई कर्नाटक के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि हाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई उनकी बैठक कोविड-19 महामारी को लेकर थी ना कि राज्य में किसी नेतृत्व परिवर्तन को लेकर।

बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारे दिल्ली दौरे का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था। कोविड-19 महामारी के अलावा हमारे दिल्ली दौरे का कोई और कारण नहीं था। हमने ऐसी चर्चा (नेतृत्व परिवर्तन) तक नहीं की।’’

उल्लेखनीय है कि बोम्मई के साथ कर्नाटक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र के दिल्ली दौरे से नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे।

यहां तक कि कुछ खबरों में यह तक कहा गया कि बोम्मई कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

हालांकि, पत्रकारों से स्थिति स्पष्ट करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘नेतृत्व परिवर्तन का विचार ही दोषपूर्ण है। ऐसे समय जब सभी कोविड-19 महामारी से एकजुट होकर लड़ रहे हैं, इस तरह के विचार भी नहीं आने चाहिए। यह सच्चाई से दूर और झूठ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meeting with Shah not for leadership change: Karnataka minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे