'भारत की दोहा में तालिबान के साथ बैठक' पर अरिंदम बागची ने दिया ये बयान, जानिए क्या कहा विदेश मंत्रालय ने

By कोमल बड़ोदेकर | Published: September 2, 2021 05:26 PM2021-09-02T17:26:01+5:302021-09-02T17:27:47+5:30

अफगानिस्तान में तालिबान (Afghanistan, Taliban) के कब्जे के बाद वहां किस तरह की सरकार बनेगी और उस सरकार और सरकारी तंत्र का नेचर कैसा होगा इस पर पूछे गए सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi, Spokesperson Foreign Ministry of India)  ने कहा कि, तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Government in Afghanistan) में किस तरह की सरकार बन सकती है, इसके बारे में फिलहाल हमारे पास कोई विवरण या उसकी प्रकृति की जानकारी नहीं है. 

MEA Spokesperson Arindam Bagchi Reaction on India meeting with Taliban in doha said, what kind of govt could be formed in Afghanistan | 'भारत की दोहा में तालिबान के साथ बैठक' पर अरिंदम बागची ने दिया ये बयान, जानिए क्या कहा विदेश मंत्रालय ने

'भारत की दोहा में तालिबान के साथ बैठक' पर अरिंदम बागची ने दिया ये बयान, जानिए क्या कहा विदेश मंत्रालय ने

Highlightsविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत-तालिबान की मुलाकात पर दी प्रतिक्रियाअरिंदम बागची ने ये भी बताया कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार की प्रकृति कैसी होगीमीडिया रिपोर्ट्स में भारत-तालिबान मुलाकात की कई खबरें, दोहा में बैठक की अटकलें

अफगानिस्तान में तालिबान (Afghanistan, Taliban) के कब्जे के बाद वहां किस तरह की सरकार बनेगी और उस सरकार और सरकारी तंत्र का नेचर कैसा होगा इस पर पूछे गए सवाल पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi, Spokesperson Foreign Ministry of India)  ने कहा कि, तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Government in Afghanistan) में किस तरह की सरकार बन सकती है, इसके बारे में फिलहाल हमारे पास कोई विवरण या उसकी प्रकृति की जानकारी नहीं है. 

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोहा में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों और तालिबानी लीडर्स की मुलाकात हुई कि नहीं इस पर टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, हमारी (तालिबान के साथ) बैठक के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. 

बता दें कि इससे पहले भारत और तालीबन की दोहा (India-Taliban Meeting in Doha) में हुई बैठक पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि, सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. "यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।"

ओवैसी ने कहा था कि,  केंद्र सरकार को तालिबान पर भारत का रुख स्पष्ट करना चाहिए कि केंद्र उन्हें आतंकवादी संगठन के रूप में देखता है या नहीं? ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी सरकार स्पष्ट करें कि तालिबानी आतंकी संगठन है या नहीं. ओवैसी ने कहा, सरकार क्यों पर्दे के पीछे से झांक-झांक कर मोहब्बत कर रही. सामने आकर इकरार क्यों नहीं करती. 

ओवैसी ने कहा कि, भारत के अधिकारी, दोहा में तालिबानी लीडर्स से मुलाकात करते हैं. उन्हें चाय पिलाते हैं. कबाब खिलाते हैं ये क्या बात हुई. क्या वो आतंकी है या नहीं. ये भारत की सुरक्षा का मामला है. सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. 

Web Title: MEA Spokesperson Arindam Bagchi Reaction on India meeting with Taliban in doha said, what kind of govt could be formed in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे