विदेश मंत्रालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य सात लोगों को डेनमार्क जाने के लिए राजनीतिक मंजूरी नहीं दी है। डेनमार्क के कोपेनहेगन में चार दिवसीय सी-40 जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन है। यह बुधवार (9 अक्टूबर) से 12 अक्टूबर तक चलेगा। सीएम केजरीवाल को इस शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रण मिला था। इसमें शामिल होने के लिए केजरीवाल ने महीनेभर से ज्यादा वक्त पहले विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मंजूरी के लिए अर्जी लगाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम केजरीवाल के दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के कई बार आजमाए जा चुके ऑड-ईवन फॉर्मूला जलवायु संकट से बचने के लिए सकारात्मक असर छोड़ा है। इसी के तहत सीएम केजरीवाल को इस जलवायु शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने सीएम केजरीवाल को कोपेनहेगन के लिए राजनीतिक मंजूरी नहीं देने पर घेरा। संजय सिंह ने कहा, यह दुर्भाग्य है और मेरी समझ से परे हैं कि क्यों नरेंद्र मोदी जी की सरकार हमारे साथ इतने दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम क्यों कर रही है। वह (केजरीवाल) छुट्टियों पर नहीं जा रहे हैं, बल्कि एशिया के 100 शहरों के मेयर से चर्चा करने के लिए जा रहे हैं और प्रदूर्षण खत्म करने को लेकर हमारे देश की अच्छी तस्वीर पेश करने जा रहे हैं।