MCD Result: बीजेपी का खेल शुरू हो गया, हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गये, हमारा पार्षद नहीं बिकेगा: मनीष सिसोदिया

By रुस्तम राणा | Published: December 7, 2022 11:01 PM2022-12-07T23:01:59+5:302022-12-07T23:01:59+5:30

मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, बीजेपी का खेल शुरु हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गये। हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं।

MCD Result: BJP's game has started, our newly elected councilors have started getting calls, our councilor will not be sold: Manish Sisodia | MCD Result: बीजेपी का खेल शुरू हो गया, हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गये, हमारा पार्षद नहीं बिकेगा: मनीष सिसोदिया

MCD Result: बीजेपी का खेल शुरू हो गया, हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गये, हमारा पार्षद नहीं बिकेगा: मनीष सिसोदिया

Highlightsसिसोदिया ने कहा- हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फोन आये या ये मिलने आएं तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लेंएमसीडी चुनाव परिणाम के मुताबिक आप ने कुल 250 वार्डों में 134 वार्डों में जीत दर्ज की हैउन्होंने AAP पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। सिसोदिया ने भाजपा पर उनके पार्षदों को खरीदने का आरोप लगाया है। बुधवार को चुनाव परिणाम आने के बाद ट्विटर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, बीजेपी का खेल शुरु हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गये। हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं। हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फोन आये या ये मिलने आएं तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें।  

इससे पहले उन्होंने दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भाजपा के लिए कहा, दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी को दिया है। हमारे लिए यह सिर्फ जीत नहीं, बड़ी जिम्मेदारी है। 

उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा, एमसीडी में 15 साल से राज कर रही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को आज ईमानदारी व काम ने हरा दिया। दिल्लीवासियो ने 
अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में हमें दिल्ली को साफ सुथरा और सुंदर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी दी है। आइए, सब साथ मिलकर काम करे ताकि दिल्ली को देश का सबसे बेहतरीन शहर बन सके। 

चुनाव परिणाम में आप ने एमसीडी चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की है। हालांकि सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में चार में से तीन वार्ड में भाजपा ने जीत दर्ज की है। पटपड़गंज वार्ड से भाजपा की रेणु चौधरी ने आप उम्मीदवार के खिलाफ 403 मतों से जीत दर्ज की जबकि विनोद नगर वार्ड से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने आप के कुलदीप भंडारी को 2,311 मतों से हराया। मंडावली में भाजपा उम्मीदवार शशि चंदना ने आप प्रत्याशी रीना तोमर को 186 मतों से हराया। आप केवल एक सीट मयूर विहार फेज दो पर जीत हासिल करने में सफल रही, जहां उसके उम्मीदवार देवेंद्र कुमार विजयी रहे। 

चुनाव परिणाम के मुताबिक आप ने एमसीडी के 250 वार्डों में 134 वार्डों में जीत दर्ज की है। 15 सालों से सत्ता में काबिज बीजेपी 104 सीटें जीतने में सफल रही। जबकि कांग्रेस को केवल 9 सीटें मिली और अन्य के हिस्से में 3 सीटें आई हैं। 

Web Title: MCD Result: BJP's game has started, our newly elected councilors have started getting calls, our councilor will not be sold: Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे