नयी दिल्ली, 27 सितंबर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निगम के आम आदमी पार्टी के 20 सदस्यों को सदन की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर हंगामा करने और कदाचार के मामले में 15 दिन के लिये निलंबित कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि इन 20 सदस्यों में विपक्षी पार्टी के मनोनीत आठ सदस्य भी शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
पूर्वी दिल्ली में एक मंदिर के संबंध में हंगामे की स्थिति बनी। अगले साल निगम के चुनाव होने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।