मायावती ने किया जम्मू-कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का स्वागत

By भाषा | Updated: June 23, 2021 11:55 IST2021-06-23T11:55:16+5:302021-06-23T11:55:16+5:30

Mayawati welcomes convening of all-party meeting on Jammu and Kashmir | मायावती ने किया जम्मू-कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का स्वागत

मायावती ने किया जम्मू-कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का स्वागत

लखनऊ, 23 जून बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर के संबंध में बृहस्पतिवार को वहां के नेताओं के साथ बैठक बुलाए जाने के कदम का स्वागत किया है।

मायावती ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा "जम्मू-कश्मीर के मामलों पर चर्चा के लिए वहां के 14 नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई बैठक उचित पहल है। ऐसी आशा है कि करीब दो वर्ष के अन्तराल के बाद की जा रही यह बैठक कुछ ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध होगी और जम्मू-कश्मीर राज्य की पुनर्बहाली के लिए भी मददगार साबित होगी।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘साथ ही, जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के लिए जारी परिसीमन के नए काम की यथाशीघ्र समाप्ति और वहां आम चुनाव आदि ऐसे मुद्दे हैं जिन पर देश की निगाहें लगी हुई हैं। केन्द्र को अपने वादे एवं दावे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में स्थिति को जल्द बहाल करने का प्रयास तेज करना चाहिए।"

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 24 जून को दिल्ली में जम्मू- कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayawati welcomes convening of all-party meeting on Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे