फोटो: नया साल मनाने के लिए भारी संख्या में मनाली जा रहे है पर्यटक, सड़कों पर लगा भीषड़ जाम-नहीं हिल रही है गाड़ियां

By आजाद खान | Published: December 31, 2022 12:43 PM2022-12-31T12:43:11+5:302022-12-31T12:55:49+5:30

मनाली की ओर बढ़ रहे सैलानियों का कहना है कि वे सुबह से ही रास्ते में ही फंस गए है और आगे नहीं जा पा रहे है। ऐसे में अगर समय पर जाम नहीं खुलता है तो उनका कहना है कि वे दूसरी जगह भी जा सकते है।

Massive traffic jam Himachal Pradesh Manali as people throng to hilly areas to celebrate new year 2023 | फोटो: नया साल मनाने के लिए भारी संख्या में मनाली जा रहे है पर्यटक, सड़कों पर लगा भीषड़ जाम-नहीं हिल रही है गाड़ियां

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsनववर्ष पर मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है। ऐसे में रास्ते में ट्रैफिक जाम लग गया है और गाड़ियां अपनी जगह से हिल नहीं रही है। रास्ते में फंसे यात्री इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाने की मांग कर रहे है।

शिमला: नए साल के मनाने के मद्देनजर भारी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश के मनाली का रूख कर रहे है। ऐसे में मनाली जाने वाले रास्ते में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला है और गाड़ियां एक जगह से आगे नहीं बढ़ते हुए देखी गई है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी फोटो और वीडियो में गाड़ियों की लंबी कतार देखी गई है। ऐसे में घूमने जाने वाले यात्री रास्ते में फंसे होने के कारण काफी परेशान है और जाम जल्द खाली कराने की मांग कर रहे है। 

हजारों की संख्या में मनाली का रूख कर रहे है सैलानी

आज 31 दिसंबर है यानी इस साल का आखिरी दिन, ऐसे में पूरी दुनिया में साल के खत्म होने पर जश्न मनाई जाती है और लोगों द्वारा पार्टी और नए जगहों पर जाकर नए साल का स्वागत किया जाता है। ऐसे में आज के दिन भरी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश के मनाली का रूख कर रहे है। 

एएनआई के अनुसार, बड़ी संख्या में सैलानियों के मनाली जाने से रास्ते में भारी जाम लग गया है। खबर के मुताबिक, यह जाम इतना लंबा है कि जितनी दूर तक नजर जा रही है गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही है। ऐसे में रास्ते में फंसे सैलानियों द्वारा वहीं मौज-मस्ती करते हुए देखा गया है। 

क्या कहा सैलानियों ने

मनाली के रास्ते में फंसे सैलानियां वहां लगे जाम से काफी परेशान है। वे इस ट्रैफिक जाम को जल्द से जल्द खाली कराने की बात कह रहे है। ऐसे में एक सैलानी ने कहा, "हम सुबह 7 बजे से यहां पर हैं और अभी 10 बज चुके हैं यहां से आगे तक नहीं बढ़ पाए हैं। यहां पर आए लोग भी परेशान हो रहे हैं। हम अपील करेंगे की इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाए। हम यहां अपने दोस्तों के साथ आए हैं। अगर मनाली नहीं जा पाए तो कहीं और जाएंगे।"

Web Title: Massive traffic jam Himachal Pradesh Manali as people throng to hilly areas to celebrate new year 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे