पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले हुआ जबरदस्त विस्फोट, दो लोगों की हुई मौत, कई घायल

By भाषा | Published: December 3, 2022 01:03 PM2022-12-03T13:03:25+5:302022-12-03T13:19:26+5:30

इस विस्फोट पर बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि "राज्य में केवल बम बनाने का उद्योग फल-फूल रहा है"।

Massive explosion before TMC leader Abhishek Banerjee's rally East Medinipur District West Bengal 2 died many injured | पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले हुआ जबरदस्त विस्फोट, दो लोगों की हुई मौत, कई घायल

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsटीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले एक जबरदस्त विस्फोट हुई है। यह विस्फोट रैली के जगह के पास में हुई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए है। हालांकि यह विस्फोट किस कारण हुई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की रैली के स्थान के पास हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है। 

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के जनसभा से पहले हुआ हादसा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह घटना कोनटाई शहर से 1.5 किमी दूर भूपतिनगर इलाके में हुई, जहां टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात करीब 11.15 बजे एक घर में धमाका हुआ और शनिवार सुबह दो शव बरामद किए गए। इस घटना में कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं।’’ 

मामले में अधिकारियों ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए उपखंड अनुमंडल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच चल रही है, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि इस घटना में फूस की छत वाला मिट्टी का घर उड़ गया।’’ 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र करेगी। 

विपक्ष ने लगाया टीएमसी पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि "राज्य में केवल बम बनाने का उद्योग फल-फूल रहा है"। 

वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने सवाल किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसी घटनाओं पर चुप क्यों हैं और उन्हें इस घटना पर बयान देना चाहिए। इस पर बोलते हुए टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि विपक्ष के लिए बिना किसी सबूत के पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी को दोष देना बहुत आसान है। 
 

Web Title: Massive explosion before TMC leader Abhishek Banerjee's rally East Medinipur District West Bengal 2 died many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे