मास्क के सही इस्तेमाल से दिसंबर तक भारत में 2 लाख कम हो सकती हैं कोविड-19 से होने वाली मौत, अध्ययन में हुआ खुलासा

By सुमित राय | Published: September 1, 2020 11:13 AM2020-09-01T11:13:33+5:302020-09-01T11:13:33+5:30

एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि भारत में मास्क के सही तरीके से इस्तेमाल से इस साल दिसंबर तक कोविड-19 से होने वाली मौतों को करीब 2 लाख कम किया जा सकता है।

Mask use can prevent 200k Covid deaths in India: Study | मास्क के सही इस्तेमाल से दिसंबर तक भारत में 2 लाख कम हो सकती हैं कोविड-19 से होने वाली मौत, अध्ययन में हुआ खुलासा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विशेषज्ञ लगातार मास्क इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 36 लाख 91 हजार 167 हो चुकी है।भारत में अब तक कोरोना वायरस महामारी से 65288 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और भारत में करीब 37 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए लगातार मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। इस बीच एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि भारत में अगर मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए तो देश में इस साल दिसंबर तक देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों को करीब 2 लाख कम किया जा सकता है।

वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के डॉ. क्रिस्टोफर मरे ने कहा, "अलग-अलग अध्ययनों के मेटा विश्लेषण से पता चला है कि मास्क के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन को 40 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है और जनसंख्या स्तर पर कुल मिलाकर भारत के लिए परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा मास्क का उपयोग किसी भी आर्थिक गतिविधि को बाधित नहीं करता है और यह बेहद खर्चीला भी नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए एन -95 जैसे उच्च श्रेणी वाले मास्क की जरूरत नहीं है, इसके लिए क्लॉथ मास्क भी ठीक से काम करते हैं।

24 घंटे में सामने आए हैं 69921 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया, "भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 69921 नए मामले सामने आए और 819 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 36 लाख 91 हजार 167 हो गई और मरने वालों की संख्या 65288 गई।"

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में 65080 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए है और देश में अब तक 28 लाख 39 हजार 883 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस के 7 लाख 85 हजार 996 एक्टिव केस मौजूद हैं।

भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 76.94 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में 64934 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद भारत में कोविड-19 से रिकवरी रेट 76.94 प्रतिशत हो गई है, जो सोमवार को 76.63 प्रतिशत थी। वहीं देश में कोरोना वायरस से मौत की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 1.77 प्रतिशत हो गई है, जो सोमवार को 1.77 प्रतिशत थी। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों के 21.29 प्रतिशत एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Mask use can prevent 200k Covid deaths in India: Study

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे