मनीष सिसोदिया ने 17 महीने जेल में रहने के बाद पत्नी संग पी चाय, साझा की तस्वीर, कही ये बात
By मनाली रस्तोगी | Published: August 10, 2024 08:21 AM2024-08-10T08:21:42+5:302024-08-10T08:21:52+5:30
तिहाड़ जेल से शुक्रवार को रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ चाय का कप पकड़े हुए एक सुबह की सेल्फी साझा की।
नई दिल्ली: तिहाड़ जेल से शुक्रवार को रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ चाय का कप पकड़े हुए एक सुबह की सेल्फी साझा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आजादी की सुबह की पहली चाय...17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।"
सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने बिना सुनवाई के लंबे समय तक जेल में रहने को त्वरित न्याय के उनके अधिकार का उल्लंघन बताते हुए सिसोदिया को जमानत दे दी। उनकी रिहाई दिल्ली शराब नीति मामले में 17 महीने की सलाखों के पीछे रहने के बाद हुई, जिसमें उन्हें पहले सीबीआई और बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।
आज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद!
— Manish Sisodia (@msisodia) August 10, 2024
वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।
वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है। pic.twitter.com/rPxmlI0SWF
भावनात्मक पुनर्मिलन
अपनी रिहाई के बाद सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का दौरा किया, जो उसी मामले से संबंधित हिरासत में हैं। इस दौरे में भावुक दृश्य देखने को मिले, जब केजरीवाल की पत्नी सुनीता की आंखों से आंसू छलक पड़े। सिसोदिया ने केजरीवाल के माता-पिता से भी आशीर्वाद मांगा और उनकी कानूनी लड़ाई के दौरान उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।