मनीष सिसोदिया ने 17 महीने जेल में रहने के बाद पत्नी संग पी चाय, साझा की तस्वीर, कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: August 10, 2024 08:21 AM2024-08-10T08:21:42+5:302024-08-10T08:21:52+5:30

तिहाड़ जेल से शुक्रवार को रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ चाय का कप पकड़े हुए एक सुबह की सेल्फी साझा की।

Manish Sisodia shares first-morning tea of freedom after 17 months in Jail | मनीष सिसोदिया ने 17 महीने जेल में रहने के बाद पत्नी संग पी चाय, साझा की तस्वीर, कही ये बात

मनीष सिसोदिया ने 17 महीने जेल में रहने के बाद पत्नी संग पी चाय, साझा की तस्वीर, कही ये बात

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल से शुक्रवार को रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ चाय का कप पकड़े हुए एक सुबह की सेल्फी साझा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आजादी की सुबह की पहली चाय...17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।"

सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने बिना सुनवाई के लंबे समय तक जेल में रहने को त्वरित न्याय के उनके अधिकार का उल्लंघन बताते हुए सिसोदिया को जमानत दे दी। उनकी रिहाई दिल्ली शराब नीति मामले में 17 महीने की सलाखों के पीछे रहने के बाद हुई, जिसमें उन्हें पहले सीबीआई और बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

भावनात्मक पुनर्मिलन

अपनी रिहाई के बाद सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का दौरा किया, जो उसी मामले से संबंधित हिरासत में हैं। इस दौरे में भावुक दृश्य देखने को मिले, जब केजरीवाल की पत्नी सुनीता की आंखों से आंसू छलक पड़े। सिसोदिया ने केजरीवाल के माता-पिता से भी आशीर्वाद मांगा और उनकी कानूनी लड़ाई के दौरान उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

Web Title: Manish Sisodia shares first-morning tea of freedom after 17 months in Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे