मणिपुर भूस्खलन में अब तक 14 लोगों की मौत; सेना और रेलवे कर्मियों, मजदूरों सहित 60 लोगों के दबे होने की आशंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2022 07:08 AM2022-07-01T07:08:04+5:302022-07-01T07:10:35+5:30

 एक बयान में सेना ने कहा कि असम राइफल्स और प्रादेशिक सेना के जवानों ने खराब मौसम के बावजूद टुपुल रेलवे स्टेशन के आम क्षेत्र में दिनभर बचाव अभियान चलाया।

Manipur landslide kills 14 so far 60 people feared buried including army and railway personnel laborers | मणिपुर भूस्खलन में अब तक 14 लोगों की मौत; सेना और रेलवे कर्मियों, मजदूरों सहित 60 लोगों के दबे होने की आशंका

प्रतिकात्मक तस्वीर।

Highlightsअभी तक ग्रामीणों, सेना और रेलवे कर्मियों, मजदूरों सहित 60 लोगों के दबे होने की आशंका हैमलबे से 23 लोगों को निकाला गया है जिनमें से 14 लोगों की मृत्यु हो गई है

नई दिल्लीः मणिपुर में भूस्खलन हादसे में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर, नोनी के डीजीपी पी डौंगेल ने बताया कि मलबे से 23 लोगों को निकाला गया है। जिनमें से 14 लोगों की मृत्यु हो गई है। पी डौंगेल ने कहा कि अबी कितने लोग मलबे में दबे हुए हैं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा, लेकिन अभी तक ग्रामीणों, सेना और रेलवे कर्मियों, मजदूरों सहित 60 लोगों के दबे होने की आशंका है।

गौरतलब है कि गुरुवार को मणिपुर के नोनी जिले में भूस्खलन की घटना सामने आई। एक बयान में सेना ने कहा कि असम राइफल्स और प्रादेशिक सेना के जवानों ने खराब मौसम के बावजूद टुपुल रेलवे स्टेशन के आम क्षेत्र में दिनभर बचाव अभियान चलाया। उसने एक बयान में कहा, ‘‘ नागरिक प्रशासन ने इजेई नदी के निचले हिस्से में रह रहे लोगों को एहतियात बरतने तथा भूस्खलन के कारण नदी पर बने बांध के टूट जाने की आशंका से वहां से चले जाने की हिदायत दी है। ’

उसने कहा कि रात में तलाशी अभियान जारी रहेगा। उस जगह पहुंचने एवं बचाव प्रयासों में मदद करने के लिए बुलडोजर समेत इंजीनियिरिंग उपकरण लगाये गये हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘ भारतीय रेलवे, नागरिक प्रशासन, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के दल तथा नोनी जिले के स्थानीय लोग तलाशी अभियान में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं।’’ 

Web Title: Manipur landslide kills 14 so far 60 people feared buried including army and railway personnel laborers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे