मांडविया टीकाकरण के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को राज्यों के साथ करेंगे बैठक

By भाषा | Published: November 10, 2021 05:37 PM2021-11-10T17:37:24+5:302021-11-10T17:37:24+5:30

Mandaviya will hold a meeting with the states on Thursday on the issue of vaccination | मांडविया टीकाकरण के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को राज्यों के साथ करेंगे बैठक

मांडविया टीकाकरण के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को राज्यों के साथ करेंगे बैठक

नयी दिल्ली, 10 नवंबर केंद्रीय गृहमंत्री मनसुख मांडविया बृहस्पतिवार को टीकाकरण के मुद्दे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और पहली खुराक ले चुके सभी वयस्कों के लिए दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘हर घर दस्तक’ अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह बैठक सुबह डिजिटल मध्यम से होगी। उन्होंने बताया कि यह बैठक तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उन 45 जिलों के जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक की ही कड़ी है जहां पर 50 प्रतिशत से कम वयस्कों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक अब तक ली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक भारत में 94 करोड़ वयस्क आबादी में से 79.2 प्रतिशत ने कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है जबकि 37 प्रतिशत ने टीके की दोनों खुराक ले ली है।

सबसे अधिक टीके की खुराक देने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्यप्रदेश का स्थान आता है। सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन्हें प्राथमिकता देने को कहा है जिन्होंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले ली है और दूसरी खुराक के लिए निर्धारित अवधि पूरी होने बाद भी टीकाकरण पूर्ण नहीं कराया है।

सरकार ने हाल में एक महीने का ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया है जिसमें उन लोगों के लिए घर-घर अभियान चलाया जा रहा है जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है या जिन्हें दूसरी खुराक अभी लेनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya will hold a meeting with the states on Thursday on the issue of vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे