डीयू के पूर्व प्रोफेसर साईबाबा के साथ उम्र कैद की सजा काट रहे व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत

By भाषा | Published: August 25, 2022 08:52 PM2022-08-25T20:52:22+5:302022-08-25T20:52:22+5:30

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दीपा आगे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नागपुर केंद्रीय जेल के कैदी पांडु नरोटे को 20 अगस्त को तेज बुखार था और बाद में उसके स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने का पता चला। 

Man dies by swine flu, he serving life along with ex-DU Prof Saibaba | डीयू के पूर्व प्रोफेसर साईबाबा के साथ उम्र कैद की सजा काट रहे व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत

डीयू के पूर्व प्रोफेसर साईबाबा के साथ उम्र कैद की सजा काट रहे व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत

Highlights नरोटे को 20 अगस्त को तेज बुखार था और बाद में उसके स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने का पता चला। मार्च 2017 में यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 

नागपुर: माओवाद के साथ संबंध रखने के लिए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जी.एन. साईबाबा के साथ दोषी ठहराये गये एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार शाम को स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। 

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दीपा आगे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नागपुर केंद्रीय जेल के कैदी पांडु नरोटे को 20 अगस्त को तेज बुखार था और बाद में उसके स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने का पता चला। 

उन्होंने कहा कि नरोटे की शाम करीब पांच बजे मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसे यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नरोटे, साईबाबा और चार अन्य को मार्च 2017 में यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 

नरोटे को अगस्त 2013 में गढ़चिरोली के अहेरी से दो अन्य लोगों के साथ पकड़ा गया था। साईबाबा को मई 2014 में गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: Man dies by swine flu, he serving life along with ex-DU Prof Saibaba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे