पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों से शनिवार को अपना कार्यभार संभाला। बीजेपी अध्यक्ष अमित को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने निशाना साधा।कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पलटवार किया है।
येदियुरप्पा ने लिखा 'प्रियांक खड़गे की वजह से मल्लिकार्जुन खड़गे 1 लाख से ज्यादा वोटों से हारे हैं। वह बिना किसी आधार के बकवास कर रहे हैं। मैं उनके बयान की कड़ी निंदा करता हूं।'
कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री प्रियांक खड़गे ने लिखा था 'हमारे पास अब एक नए गृह मंत्री हैं, मुझे लगता है अब गृह मंत्रालय (एमएचए) का नाम बदलकर क्लीन चिट देने वाला मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ प्रोवाइडिंग क्लीन चिट) रख देना चाहिए।'
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी ने 25 सीटों पर कब्जा किया। इस चुनाव में खड़गे के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को भी हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश में जेडीएस-कांग्रेस को मात्र 1-1 सीट हासिल हुई। जबकि, निर्दलीय के खाते में भी एक सीट आई।