महाराष्ट्र के बीड में 6 मार्च से 4 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन, बेटे आदित्य के बाद सीएम ठाकरे की पत्नी कोरोना से संक्रमित

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 24, 2021 01:49 PM2021-03-24T13:49:41+5:302021-03-24T14:05:38+5:30

COVID-19 cases:  महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की यह संख्या पिछले साल के 20 नवंबर के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है।

Maharashtra's Beed Lockdown announced March 26 to April 4 as COVID-19 cases CM's wife corona infected after son Aditya | महाराष्ट्र के बीड में 6 मार्च से 4 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन, बेटे आदित्य के बाद सीएम ठाकरे की पत्नी कोरोना से संक्रमित

बीड जिले के सभी स्कूल और कॉलेज भी इस दौरान बंद रहेंगे। (fle photo)

Highlightsमुंबई में 3,514 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में 5,722 नए मामले सामने आए।देश के कई राज्यों में कोविड-19 के दैनिक मामले तेजी से बढ़े हैं।नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन है। 

COVID-19 cases: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बीड जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। राज्य में COVID-19 मामलों में भारी वृद्धि के मद्देनजर घोषणा की।

बीड जिला कलेक्टर ने घातक कोरोना वायरस के आगे प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। तालाबंदी के दौरान जिले में सभी मैरिज हॉल, होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे। बीड जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन है। 

बीड जिले के सभी स्कूल और कॉलेज भी इस दौरान बंद रहेंगे। इस अवधि के दौरान सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे और उनके कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। हालांकि, किराना, दूध और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली सभी दुकानों को इस लॉकडाउन के दौरान छूट दी जाएगी।

बेटे आदित्य के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित 

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के बाद उनकी मां एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने 11 मार्च को यहां सरकारी जे जे अस्पताल में कोरोना वायरस निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ कोविड-19 जांच में वह सोमवार रात को संक्रमित पायी गयीं। उन्हें मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ‘वर्षा’ में पृथक-वास में रखा गया है। ’’ पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने दो दिन पहले बताया था कि वह जांच में सक्रमित पाये गये। रविवार को राज्य में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक कोविड-19 के 30,535 मामले सामने आये थे।

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि मंगलवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, उनका स्वास्थ्य ठीक है। यह दूसरी बार है जब सामाजिक न्याय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे पहले वह पिछले साल जून में संक्रमित हो गए थे।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 2,538 नए मामले, 11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,538 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,154 हो गए, जबकि 11 मरीजों की मौत होने के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,403 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 2,68,918 मरीज कोविड-19 बीमारी से उबर चुके हैं। जिले में मरीजों के ठीक होने की दर अब 91.73 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,833 है। संक्रमण से मृत्यु दर 2.18 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में, कोविड-19 के कुल मामले 47,830 हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,212 हो गई है।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Maharashtra's Beed Lockdown announced March 26 to April 4 as COVID-19 cases CM's wife corona infected after son Aditya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे