लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में अब हैं 312 TIGER, वर्ष 2014 में राज्य में 190 बाघ थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 15:14 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह रिपोर्ट जारी की और कहा कि देश, दुनिया में बाघों के लिए सबसे बड़े और सुरक्षित पर्यावासों में एक के रूप में उभरा है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश में बाघों की संख्या 2014 के 1,400 से बढ़कर 2019 में 2,977 हो गयी।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र वन विभाग ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में बाघों की संख्या 64 फीसद बढ़ी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 20 प्रतिशत है।महाराष्ट्र सरकार राज्य में बाघों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ई निगरानी व्यवस्था की योजना बना रही है। 

‘अखिल भारतीय बाघ संख्या अनुमान रिपोर्ट’ 2018 में महाराष्ट्र में बाघों की संख्या 312 बतायी गयी है, जबकि 2014 में राज्य में 190 बाघ थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह रिपोर्ट जारी की और कहा कि देश, दुनिया में बाघों के लिए सबसे बड़े और सुरक्षित पर्यावासों में एक के रूप में उभरा है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश में बाघों की संख्या 2014 के 1,400 से बढ़कर 2019 में 2,977 हो गयी।

महाराष्ट्र वन विभाग ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि राज्य में बाघों की संख्या 64 फीसद बढ़ी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 20 प्रतिशत है। राज्य में ऐसा बाघ संरक्षण के लिए कड़े कदम उठाने के कारण हो पाया है। वन विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में बाघों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ई निगरानी व्यवस्था की योजना बना रही है। 

प्रधानमंत्री ने बाघ गणना रिपोर्ट जारी की,  2014 के बाद बाघों की संख्या दोगुनी होकर तीन हजार के करीब

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 जारी की और कहा कि देश आज दुनिया में बाघों के लिये सबसे सुरक्षित और सबड़े बड़े पर्यावास क्षेत्रों में से एक के रूप में उभर कर सामने आया है।

रिपोर्ट के अनुसार, देश में बाघों की संख्या 2014 की 1400 से बढ़कर 2019 में 2977 हो गई है। मोदी ने कहा, ‘‘आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत करीब 3 हज़ार बाघों के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित पर्यावास में से एक है।’’

उन्होंने कहा कि विकास या पर्यावरण की चर्चा पुरानी है। हमें सहअस्तित्व को भी स्वीकारना होगा और सहयात्रा के महत्व को भी समझना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं महसूस करता हूं कि विकास और पर्यावरण के बीच स्वस्थ संतुलन बनाना संभव है। हमारी नीति में, हमारे अर्थशास्त्र में, हमें संरक्षण के बारे में संवाद को बदलना होगा।’’

उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में जहां देश में अगली पीढ़ी के आधारभूत ढांचे के लिए तेजी से कार्य हुआ है, वहीं भारत में वन क्षेत्र का दायरा भी बढ़ रहा है। देश में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। मोदी ने कहा कि 2014 में भारत में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या 692 थी जो 2019 में बढ़कर अब 860 से ज्यादा हो गई है। साथ ही सामुदायिक संरक्षित क्षेत्रों की संख्या भी साल 2014 के 43 से बढ़कर अब सौ से ज्यादा हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वो वहीं न रुके। केवल ‘‘टाइगर जिंदा है’’, से काम नहीं चलेगा। बाघ संरक्षण से जुड़े जो प्रयास हैं उनका और विस्तार होना चाहिए, उनकी गति और तेज की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत आर्थिक एवं पर्यावरण के दृष्टिकोण से समृद्ध होगा। भारत अधिक संख्या में सड़कें बनायेगा और देश में अधिक संख्या में स्वच्छ नदियां होंगी। भारत में अधिक रेल सम्पर्क होगा और अधिक संख्या में वृक्षों का दायरा बढ़ेगा। 

टॅग्स :मोदी सरकारमहाराष्ट्रउत्तर प्रदेशबिहारकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं