महाराष्ट्र में मजबूत सरकार और हमारे पास 164 विधायक, सीएम शिंदे बोले-हम अगला चुनाव भी जीतेंगे, मंत्रिमंडल विस्तार जल्द

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 9, 2022 04:00 PM2022-07-09T16:00:38+5:302022-07-09T16:02:24+5:30

मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष ने हमें मान्यता भी दे दी।’’

Maharashtra Strong government CM ekanath Shinde says have 164 MLAs we will winnext election too cabinet expansion soon | महाराष्ट्र में मजबूत सरकार और हमारे पास 164 विधायक, सीएम शिंदे बोले-हम अगला चुनाव भी जीतेंगे, मंत्रिमंडल विस्तार जल्द

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

Highlightsहमारे पास 164 विधायक हैं, विपक्ष के पास 99 विधायक हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विकास की भूमिका लेकर हमने ये सरकार बनाई है। भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है।

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में कहा कि मेरी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी, हम अगला चुनाव भी जीतेंगे। महाराष्ट्र में मजबूत सरकार है। हमारे पास 164 विधायक हैं, विपक्ष के पास 99 विधायक हैं। जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विकास की भूमिका लेकर हमने ये सरकार बनाई है। जो काम 2.5 साल पहले होना था वो अब हुआ है। आज हम पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका विजन जानेंगे। उन्होंने शपथ के वक्त कहा था कि महाराष्ट्र को कोई भी कमी नहीं होगी।

दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एमवीए सरकार के तहत हमारे विधायकों का अस्तित्व खतरे में आ गया था, तब हम बोल नहीं सकते थे इसलिए हमने यह कदम उठाया। भाजपा और शिवसेना का स्वाभाविक गठबंधन ही महाराष्ट्र को आगे ले जा सकता है।

दिल्ली में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे पहले सीएम बनाया, अब पार्टी की जरूरत के हिसाब से हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है. एकनाथ शिंदे हमारे नेता और सीएम हैं। हम उसके अधीन काम करेंगे। अन्याय पूर्ववत किया गया और हमारा प्राकृतिक गठबंधन पुनर्जीवित हो गया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। शिंदे और फडणवीस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है। शिंदे और फड़नवीस ने 30 जून को पदभार ग्रहण किया था।

उससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के विद्रोह के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र के दोनों नेताओं ने शुक्रवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि शाह के साथ चर्चा भाजपा एवं शिवसेना के शिंदे गुट के साथ सत्ता साझेदारी फार्मूले के इर्द-गिर्द केंद्रित रही। शिंदे ने शनिवार को यहां महाराष्ट्र सदन में छत्रपति शिवाजी, बी आर आंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित कर दिन की शुरुआत की।

Web Title: Maharashtra Strong government CM ekanath Shinde says have 164 MLAs we will winnext election too cabinet expansion soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे