महाराष्ट्र: हिंगोली में एसआरपीएफ जवान ने खुदकुशी की
By भाषा | Updated: December 29, 2020 18:46 IST2020-12-29T18:46:34+5:302020-12-29T18:46:34+5:30

महाराष्ट्र: हिंगोली में एसआरपीएफ जवान ने खुदकुशी की
औरंगाबाद, 29 दिसंबर महाराष्ट्र के हिंगोली शहर में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के 35 वर्षीय जवान ने मंगलवार को अपने घर पर कथित तौर पर छत के पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर का रहने वाला सुनील भीमराव जाधव सुबह करीब छह बजे एसआरपीएफ क्वार्टर्स में अपने आवास पर पंखे से लटका हुआ मिला।
उन्होंने कहा कि जवान ने तड़के कथित तौर पर खुदकुशी कर ली जिस समय उसका पूरा परिवार सोया हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया लगता है कि उसके सामने कोई आर्थिक संकट था जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।