महाराष्ट्र: अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 22, 2021 06:13 PM2021-08-22T18:13:19+5:302021-08-22T18:13:19+5:30

Maharashtra: Seven people arrested for kidnapping and demanding ransom | महाराष्ट्र: अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: अपहरण कर फिरौती मांगने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के भायंदर से, दो लोगों का अपहरण करने और बंदूक दिखाकर फिरौती मांगने के आरोप में एक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। नवघर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मामले में दो अन्य लोग वांछित हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''चौदह अगस्त को चार लोग एक व्यवसायी और उसके दोस्त का अपहरण कर उन्हें कार में बिठाकर सुनसान इलाके में ले गए। आरोपियों ने दोनों को बंदूक दिखाई और उन्हें बताया कि नवी मुंबई पुलिस को मुठभेड़ में उन्हें जान से मारने का आदेश मिला है। आरोपियों ने उनसे 12 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने दोनों से 50,000 रुपये नकदी और 15,000 रुपये का एक लॉकेट भी छीन लिया, लेकिन जब पीड़ित का एक दोस्त फिरौती के पैसे लेकर वहां आया, तो आरोपी ये सोचकर वहां से भाग गए कि यह व्यक्ति एक पुलिस अधिकारी है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Seven people arrested for kidnapping and demanding ransom

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Navi Mumbai Police