Satara By Election Result 2019ः सतारा सीट पर NCP प्रत्याशी लाखों वोट से आगे, भाजपा बेहाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 10:17 AM2019-10-24T10:17:03+5:302019-10-24T19:04:19+5:30

satara by election result 2019 Live Updates: महाराष्‍ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर बीजेपी के उदयनराजे भोंसले, एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल, वंचित बहुजन अगादी के चंद्रकांत, हिंदुस्‍तान जनता पार्टी के वेंकटेश्‍वर महा स्‍वामीजी के अलावा तीन निर्दलीय अलंकृत अभिजीत बिचुकले, शिवाजी नारायण भोंसले, ऐडवोकेट शिवाजीराव जाधव चुनावी मैदान में हैं।

Maharashtra satara seat by election result 2019 live update highlights news taza rujhan news in hindi | Satara By Election Result 2019ः सतारा सीट पर NCP प्रत्याशी लाखों वोट से आगे, भाजपा बेहाल

satara by election result 2019 Live Updates:यहां जानें हर अपडेट्स

Highlightsसतारा से NCPके सांसद उदयनराजे भोसले ने हाल ही में लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था। विधानसभा चुनाव के साथ ही इस सीट पर डाले गए वोटों की गिनती भी सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी।

महाराष्ट्र की सातारा लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। महाराष्ट्र की सातारा लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। महाराष्‍ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर बीजेपी के उदयनराजे भोंसले, एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल, वंचित बहुजन अगादी के चंद्रकांत, हिंदुस्‍तान जनता पार्टी के वेंकटेश्‍वर महा स्‍वामीजी के अलावा तीन निर्दलीय अलंकृत अभिजीत बिचुकले, शिवाजी नारायण भोंसले, ऐडवोकेट शिवाजीराव जाधव चुनावी मैदान में हैं।

शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी के प्रत्याशी उदयनराजे भोसले पीछे हैं, जबकि एनसीपी के प्रत्याशी श्रीनिवास आगे चल रहे हैं। 

यहां जानें हर अपडेट्स (Maharashtra  satara seat by election result 2019 live update)...

- आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल 386524 वोटों से आगे, जबकि बीजेपी के उदयनराजे भोसले 386524 दूसरे नंबर पर आगे चल रहे हैं। 
- राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल 319247 वोटों से आगे, जबकि बीजेपी के उदयनराजे भोसले 266559 दूसरे नंबर पर आगे चल रहे हैं। 
- बीजेपी के उदयनराजे भोसले 219678 वोटों से दूसरे नंबर पर आगे चल रहे हैं।
- निर्वाचन आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल 262040 वोटों से आगे चल रहे हैं। 
- एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल और बीजेपी के उदयनराजे भोसले के बीच 31776 वोटों का अंतर है। 
- सतारा सीट से पहले ही चरण से एनसीपी के उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल आगे चल रहे हैं। 
-  पहले चरण की गिनती में भाजपा प्रत्याशी उदयनराजे भोसले राकांपा प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल से 1,089 मतों से पीछे चल रहे हैं।
- सतारा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद उदयनराजे भोसले ने हाल ही में लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था।

English summary :
satara by election result 2019 Live Updates: The counting of votes for the Satara Lok Sabha by-election in Maharashtra has started.According to early trends, BJP's candidate Udayanraje Bhosle is behind, while NCP candidate Srinivas is leading.


Web Title: Maharashtra satara seat by election result 2019 live update highlights news taza rujhan news in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे