Maharashtra Polls 2024: 288 सीट, 100186 मतदान केंद्र, मतदाता 9.59 करोड़, पहली बार वोट डालेंगे 19.48 लाख यूथ, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 28, 2024 16:39 IST2024-09-28T16:32:23+5:302024-09-28T16:39:27+5:30
Maharashtra Polls 2024: महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक है। अगले महीने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होने की उम्मीद है।

photo-ani
Maharashtra Polls 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। 288 निर्वाचन क्षेत्र के लिए जल्द चुनाव की घोषणा की जाएगी। मुंबई में सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों ने हमें दिवाली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की घोषणा करने को कहा है। महाराष्ट्र में एसटी निर्वाचन क्षेत्र 25 और एसटी निर्वाचन क्षेत्र 29 हैं। राज्यों में कुल मतदाता 9.59 करोड़ हैं, जिनमें पुरुष 4.59 करोड़ और महिला 4.64 करोड़ हैं। 18-19 साल के पहली बार मतदाता काफी उत्साहजनक हैं।
#WATCH | Mumbai: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "In Maharashtra, there are 288 constituencies of which ST constituencies are 25 and ST constituencies are 29. The term of the Maharashtra legislative assembly is ending on 26 November so elections have to be completed… pic.twitter.com/7hR1Bgm76g
— ANI (@ANI) September 28, 2024
ऐसे मतदाता की संख्य 19.48 लाख हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हमने राजनीतिक दलों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों से मुलाकात की है। मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र लोकतंत्र के उत्सव में योगदान देगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 1,00,186 मतदान केंद्र होंगे। सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ शनिवार को कार्रवाई का आदेश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सीईसी ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू के साथ महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए राज्य पुलिस के अधिकारियों को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज किये गये चुनावी अपराध से जुड़े मामलों की जांच तेज करने का भी निर्देश दिया। निर्वाचन आयोग का यह दल महाराष्ट्र में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने मुंबई में है।
उसने जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, निगम आयुक्तों, संभागीय आयुक्तों और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का प्रसार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
सीईसी ने सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य में मतदान के दिन मतदाताओं की कतारों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्रों का दौरा कर सभी इंतजाम की समीक्षा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने उनसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों पर कतार में खड़े मतदाताओं के लिए बेंच, पेयजल तथा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से यह भी कहा कि वे उन स्थानों पर मतदाताओं को मार्गदर्शन देने के लिए उचित संकेतक और दिशा-निर्देश सुनिश्चित करें, जहां एक ही स्थान पर कई मतदान केंद्र हैं।
आयोग ने पुलिस अधीक्षकों से लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी अपराधों को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकियों की वस्तुस्थिति की जानकारी भी मांगी और कर्मियों, ईवीएम एवं सोशल मीडिया से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं एस एस संधू महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं।