'एक भी विधायक हारा तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा', महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे को जवाब

By शिवेंद्र राय | Published: July 16, 2022 02:33 PM2022-07-16T14:33:03+5:302022-07-16T14:35:21+5:30

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच सियासी बयानबाजी जारी है। उद्धव ठाकरे के एक बयान का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि उनका समर्थन करने वाले हर विधायक की जीत सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।

Maharashtra Politics CM Eknath Shinde BIG message to Uddhav Thackeray | 'एक भी विधायक हारा तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा', महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे को जवाब

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

Highlightsएक भी समर्थक विधायक हारा तो संन्यास ले लूंगा- शिंदेहर विधायक की जीत सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी- शिंदेजीत-हार का फैसला जनता करेगी- शिंदे

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर उनका समर्थन करने वाला एक भी विधायक हारा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। शिंदे ने ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान के जवाब में कहीं। उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना के बागी विधायकों को चुनावों का सामना करना चाहिए। हालांकि इस दौरान एकनाथ शिंदे ने ठाकरे का नाम नहीं लिया।

शिंदे ने अपने एक समर्थक विधायक अब्दुल सत्तार की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे विश्वास है कि ये सभी 50 विधायक चुनाव जीतेंगे। अगर इनमें से कोई भी हारता है, तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा।" एकनाथ शिंदे ने दोहराया कि अगले राज्य चुनावों में, उनकी शिवसेना और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी को संयुक्त रूप से 200 सीटें मिलेंगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो कौन होते हैं ये तय करने वाले कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा। शिंदे ने कहा कि चुनावों में इसका फैसला जनता करेगी। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार गिराने की वजह बने विद्रोह का जिक्र करते हुए शिंदे ने स्वीकार किया कि वह इसके संभावित परिणामों से चिंतित थे। रैली में शिंदे ने कहा कि शुरू में मेरे साथ 30 विधायक थे जो बाद में बढ़कर 50 हो गए। सभी ने मुझे सहयोग दिया और प्रोत्साहित किया। लेकिन फिर भी मेरे मन में ये चिंता थी कि उनका क्या होगा क्योंकि सबने मेरे लिए अपना राजनीतिक जीवन दांव पर लगा दिया था।

एकनाथ शिंदे ने घोषणा की कि आनंद डिघे के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी। शिंदे ने कहा कि डिघे ने थाणे और पालघर में शिवसेना को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। हर घर में उनकी फोटो मिल जाएगी, लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला? बता दें कि आनंद डिघे एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरू भी माने जाते हैं।

Web Title: Maharashtra Politics CM Eknath Shinde BIG message to Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे