महाराष्ट्र: मुंबई के धारावी में 600 के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज संक्रमण के 94 नए मामले आए सामने व 2 की हुई मौत

By अनुराग आनंद | Published: May 3, 2020 07:57 PM2020-05-03T19:57:48+5:302020-05-03T19:58:57+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना सकारात्मक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40,263 हो गई है।

Maharashtra: Nearly 600 corona infected in Mumbai's Dharavi, 94 new cases of infection came today and 2 died | महाराष्ट्र: मुंबई के धारावी में 600 के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज संक्रमण के 94 नए मामले आए सामने व 2 की हुई मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsअब तक मुंबई शहर के सिर्फ एक इलाके धारावी में कुल कोरोना सकारात्मक मामलों की संख्या 590 है।इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। 

मुंबई: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में आज रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है। महाराष्ट्र में इस समय देश के सभी राज्यों से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। यहां संक्रमण के मामले में कोई कमी होते नहीं दिख रही है। आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित झुग्गी-झोपड़ी व सघन जन घनत्व वाले धारावी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए हैं।

अब तक मुंबई शहर के सिर्फ एक इलाके धारावी में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 590 है। इसके अलावा इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। 

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना सकारात्मक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40,263 हो गई, जिसमें 28,070 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा, 10887 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। कोरना संक्रमण से अब तक देश में 1306 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार शाम को यह आंकड़ा जारी की है।

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों की सुरक्षा में लगे अर्धसैनिक बल के जवान भी तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात बीएसएफ कंपनी की 126 बटालियन के 25 से अधिक बीएसएफ जवान आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह BSF में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42 है जिसमें 126 बटालियन कंपनी के 31 मामले भी शामिल हैं।

बता दें कि रविवार (03 मई) को सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि CRPF के मुख्यालय में एक ड्राइवर को कोराना हुआ है, जिसके बाद सील किया गया है।

इससे पहले शनिवार को सीआरपीएफ की कंपनी के 80 जवानों को पृथक-वास में भेजा गया है क्योंकि इस कंपनी के एक जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नया मामला राष्ट्रीय राजधानी के नरेला में तैनात 246वीं बटालियन का है। 

उन्होंने बताया था कि बटालियन को पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली पुलिस के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। दिल्ली में 246वीं बटालियन के कांस्टेबल रैंक के एक जवान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पूरी कंपनी, करीब 80 कर्मियों को पृथक-वास में भेजा गया है। 

सीआरपीएफ की दिल्ली में ही तैनात 31वीं बटालियन के कम से कम 135 जवान पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। बल के एक उप-निरीक्षक रैंक के 55 वर्षीय एक अधिकारी की मौत भी हुई है।

आपको बता दें, कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई। सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई। दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन और लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही इस बीमारी की वजह से यहां अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 13 अप्रैल को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 356 मामले सामने आए थे। शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,738 थी। 
 

Web Title: Maharashtra: Nearly 600 corona infected in Mumbai's Dharavi, 94 new cases of infection came today and 2 died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे