नागपुर को दो जोड़ी प्राइवेट ट्रेनें, मुंबई के लिए चलेंगी, रेलवे ने मंगाए आवेदन, जानिए पूरा मामला

By आनंद शर्मा | Published: July 6, 2020 03:17 PM2020-07-06T15:17:33+5:302020-07-06T15:22:33+5:30

प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे द्वारा निजी संस्थानों से मंगाए गए आवेदन से संबंधित अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें जमा कराने की अंतिम तारीख 8 सितंबर 2020 तय की गई है. इसके 60 दिन के भीतर निजी संस्थानों की शॉर्ट-लिस्ट जारी की जाएगी. फिर बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राइवेट ट्रेनें पटरी पर दौड़ सकेंगी. 

Maharashtra Nagpur Two pairs private trains run Mumbai indian Railways applications | नागपुर को दो जोड़ी प्राइवेट ट्रेनें, मुंबई के लिए चलेंगी, रेलवे ने मंगाए आवेदन, जानिए पूरा मामला

नागपुर-मुंबई प्राइवेट ट्रेन भी गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना होकर 11.05 घंटे में शुक्रवार को मुंबई पहुंच जाएगी. (file photo)

Highlightsरेल मंत्रालय ने देशभर में 12 क्लस्टरों के अंतर्गत 224 प्राइवेट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेनों में से मुंबई-1 क्लस्टर के तहत नागपुर और मुंबई के बीच दो जोड़ी प्राइवेट ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.मुंबई-नागपुर प्राइवेट ट्रेन गुरुवार को मुंबई से रवाना होकर 820 किमी का अंतर तय करते हुए 10.30 घंटे में गुरुवार को ही नागपुर पहुंचेगी.

नागपुरःसरकार ने जिन मार्गों पर निजी क्षेत्र को ट्रेनों के परिचालन करने की अनुमति देने का फैसला किया है, उनमें नागपुर-मुंबई रूट भी शामिल है. इसके अलावा अकोला-मुंबई मार्ग पर भी निजी कंपनी को ट्रेन चलाने का ठेका देने का प्रस्ताव है.

प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे द्वारा निजी संस्थानों से मंगाए गए आवेदन से संबंधित अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें जमा कराने की अंतिम तारीख 8 सितंबर 2020 तय की गई है. इसके 60 दिन के भीतर निजी संस्थानों की शॉर्ट-लिस्ट जारी की जाएगी. फिर बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्राइवेट ट्रेनें पटरी पर दौड़ सकेंगी. 

देशभर में 12 क्लस्टरों के अंतर्गत 224 प्राइवेट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया

रेल मंत्रालय ने देशभर में 12 क्लस्टरों के अंतर्गत 224 प्राइवेट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इसकी बोली लगाने के लिए रेलवे ने आवेदन (आरएफक्यू) मंगाए हैं. खास बात यह है कि इन ट्रेनों में से मुंबई-1 क्लस्टर के तहत नागपुर और मुंबई के बीच दो जोड़ी प्राइवेट ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.

प्राइवेट ट्रेन चलाने बाबत जारी किए गए प्रस्तावित टाइम टेबल के मुताबिक, मुंबई-नागपुर प्राइवेट ट्रेन गुरुवार को मुंबई से रवाना होकर 820 किमी का अंतर तय करते हुए 10.30 घंटे में गुरुवार को ही नागपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, नागपुर-मुंबई प्राइवेट ट्रेन भी गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना होकर 11.05 घंटे में शुक्रवार को मुंबई पहुंच जाएगी. यह दोनों ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी. 

एक अन्य प्राइवेट ट्रेन मुंबई-नागपुर के बीच चलेगी. इसमें मुंबई-नागपुर प्राइवेट ट्रेन बुधवार को मुंबई से रवाना होकर 10.20 घंटे में बुधवार को नागपुर आएगी. जबकि, नागपुर-मुंबई प्राइवेट ट्रेन गुरुवार को नागपुर से निकलकर 10.35 घंटे में शुक्रवार को मुंबई पहुंचेगी. ये दोनों ट्रेनें सप्ताह में केवल एक दिन चलेंगी. हालांकि, इन प्राइवेट ट्रेनों के पटरी पर दौड़ने में अभी वक्त है. 

अकोला-मुंबई के लिए भी प्राइवेट ट्रेन

विदर्भ के अकोला और मुंबई के बीच भी एक जोड़ी ट्रेन चलेगी. इनमें से मुुंबई-अकोला प्राइवेट ट्रेन मुंबई से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रवाना होकर 14.30 घंटे का सफर तय करते हुए बुधवार, शनिवार और सोमवार को अकोला आएगी. इसी प्रकार, अकोला-मुंबई प्राइवेट ट्रेन बुधवार, शनिवार और सोमवार को अकोला से निकलकर 13.50 घंटे में मंगलवार, गुरुवार और रविवार को मुंबई पहुंचेगी.

सांकेतिक प्रकल्प लागत रु.2330 करोड़

224 प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए भारतीय रेलवे को 12 क्लस्टर में विभाजित किया गया है. इनमें से मुंबई-1 क्लस्टर  अंतर्गत 16 प्राइवेट ट्रेन चलाई जाएंगी. इनमें नागपुर और अकोला की ट्रेनें भी शामिल हैं. इन सभी ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे ने 2330 करोड़ रुपए की सांकेतिक प्रकल्प लागत तय की है. ये ट्रेनें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) और डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस और ऑपरेट (डीबीएफओ) तत्व पर निजी संस्थानों द्वारा चलाई जाएंगी.

Web Title: Maharashtra Nagpur Two pairs private trains run Mumbai indian Railways applications

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे