महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु रॉय ने की आत्महत्या

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 11, 2018 02:54 PM2018-05-11T14:54:40+5:302018-05-11T15:09:15+5:30

मुंबई स्थित अपने आवास पर आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हिमांशु एडीजी रैंक के अधिकारी थे।

Maharashtra: Mumbai Joint Commissioner of Police Himanshu Roy commits suicide | महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु रॉय ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु रॉय ने की आत्महत्या

मुंबई, 11 मई। मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमाशु रॉय ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है जहां मुंबई स्थित अपने आवास पर आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हिमांशु एडीजी रैंक के अधिकारी थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडीजी रैंक के अधिकारी के खुदखुशी करने से शहर में सनसनी फैल गई है। हांलाकी, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। शुरूआती जांच में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलूओं पर जांच करने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।  

बता दें कि एडीजी रैंक के अधिकारी मुंबई के पूर्व ज्वाईंट कमिश्नर हिमांशु रॉय 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। हिमांशु रॉय ने दाऊद के भाई इकबाल कास्कर के चालक आरिफ की गोलीबारी मामले में, पत्रकार जेड किलिंग केस, विजय पलंडे, लैला खान डबल मर्डर केस जैसे महत्वपूर्ण मामलो को सुलझाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। 

आईपीएस अधिकारी  हिमांशु रॉय साल 1995 में नासिक (ग्रामीण) में बतौर  पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) के रूप में नियुक्त किए गए थे। इसके बाद वे अहमदनगर पुलिस निरीक्षक (Police Inspector) के रूप में भी अपनी सेवाए दे चुके हैं। 

इसके अलावा वे नासिक के पुलिस उपायुक्त (Deputy commissioner of police) भी रह चुके हैं। उन्हें साल 2009 में मुंबई में बतौर संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके अलावा वे मुंबई साइबर सेल में और महाराष्ट्र एटीएस के भी प्रमुख रह चुके हैं। वर्तमान में वे महाराष्ट्र में ही अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त हुए थे।

Web Title: Maharashtra: Mumbai Joint Commissioner of Police Himanshu Roy commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे