Maharashtra MLC elections: भाजपा ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को दिया बड़ा झटका, 6 में से 4 सीट पर कब्जा, अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट शिवसेना से छीनी

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 14, 2021 02:46 PM2021-12-14T14:46:46+5:302021-12-14T20:37:34+5:30

Maharashtra MLC elections: महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को झटका देते हुए नागपुर सहित चार सीटों पर जीत दर्ज की।

Maharashtra MLC elections BJP’s Chandrashekhar Bawankule wins Nagpur Shiv Sena, Congress and NCP captured 4 out of 6 seats | Maharashtra MLC elections: भाजपा ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी को दिया बड़ा झटका, 6 में से 4 सीट पर कब्जा, अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट शिवसेना से छीनी

फड़नवीस ने कहा, “एमवीए के दल दावा कर रहे थे तीनों दल मिलकर सभी चुनाव जीतेंगे।

Highlightsमहाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर मतदान की घोषणा की थी।कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए कि उनके वोट क्यों बंटे। नाना पटोले पार्टी की प्रदेश इकाई के काम के लिये उपयुक्त नहीं हैं।

Maharashtra MLC elections: महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 4 सीट पर कब्जा कर लिया है।  भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को नागपुर से महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को 176 मतों से हराया।

बावनकुले को 362 और देशमुख को 186 वोट मिले। महाराष्ट्र के पूर्व बिजली मंत्री बावनकुले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का करीबी माना जाता है। भाजपा ने अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट शिवसेना से छीन ली। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि भाजपा ने एमवीए के इस मिथक को तोड़ दिया है कि तीनों दल (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) राज्य में मिलकर सभी चुनाव जीत सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने 10 दिसंबर को महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर मतदान की घोषणा की थी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की दो सीटों पर हुए चुनाव में शिवसेना (सुनील शिंदे) और भाजपा (राजहंस सिंह) ने एक-एक सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की। कोल्हापुर और नंदुरबार-धुले विधान परिषद चुनावों में भी कांग्रेस और भाजपा ने क्रमशः एक-एक सीट पर निर्विरोध जीत दर्ज की।

नागपुर तथा अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीटों पर 10 दिसंबर को मतदान हुआ था। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, नागपुर में पड़े 554 मतों में से भाजपा उम्मीदवार और राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को 362 मत मिले, जबकि एमवीए द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को 186 वोट हासिल किये।

मतदान की पूर्व संध्या पर कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र भोयर ने चुनाव लड़ने में असमर्थता व्यक्त की थी, जिसके बाद पार्टी ने देशमुख का समर्थन किया था। हालांकि, बाद में भोयर ने चुनाव लड़ा और उन्हें केवल एक वोट मिला। अकोला-वाशिम-बुलढाणा में शिवसेना के तीन बार के विधान पार्षद गोपीकिशन बाजोरिया को भाजपा के वसंत खंडेलवाल से हार का सामना करना पड़ा।

कुल 808 वोटों में से खंडेलवाल को 443 जबकि बजोरिया को 334 वोट मिले। फड़नवीस ने कहा, “एमवीए के दल दावा कर रहे थे तीनों दल मिलकर सभी चुनाव जीतेंगे। हमने इस मिथक को चकनाचूर कर दिया है और मुझे लगता है कि इस जीत ने हमारी भविष्य की जीत की नींव रखी है।''

खंडेलवाल ने अपनी जीत का श्रेय अपनी पार्टी की सफल रणनीति को दिया। बावनकुले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एमवीए के पास 240 वोट थे। हालांकि, एमवीए समर्थित उम्मीदवार को केवल 186 वोट मिले। बावनकुले ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर निशाना साधते हुए उन पर निरंकुश तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए कि उनके वोट क्यों बंटे। उन्होंने कहा, ''दो दिन तक वे खरीद-फरोख्त में लिप्त रहे, फिर भी वे अपनी पार्टी को साथ नहीं रख सके। यह सही मायने में कांग्रेस नेताओं की हार है। कांग्रेस नेता निरंकुश तरीके से व्यवहार कर रहे हैं। नाना पटोले पार्टी की प्रदेश इकाई के काम के लिये उपयुक्त नहीं हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।''

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Maharashtra MLC elections BJP’s Chandrashekhar Bawankule wins Nagpur Shiv Sena, Congress and NCP captured 4 out of 6 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे