साली का मामला निपटा ही था दूसरी पत्नी ने लगा दिया आरोप, करुणा शर्मा ने कहा- धनंजय मुंडे ने उनके बच्चों को किया कैद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 4, 2021 03:57 PM2021-02-04T15:57:16+5:302021-02-04T15:58:46+5:30

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के साथ ‘रिलेशनशिप’ में रही एक महिला ने पुलिस के समक्ष की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि पिछले तीन महीने से उसके दो बच्चों को मंत्री ने अपने बंगले में रखा हुआ है और वह उसे बच्चों से मिलने या बात करने नहीं दे रहे हैं.

Maharashtra minister Dhananjay Munde second wife accused Karuna Sharma imprisoned his children sister-in-law's case  | साली का मामला निपटा ही था दूसरी पत्नी ने लगा दिया आरोप, करुणा शर्मा ने कहा- धनंजय मुंडे ने उनके बच्चों को किया कैद

करुणा शर्मा की बहन ने मुंडे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी. (file photo)

Highlightsमुंडे ने बयान में कहा कि महिला द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.महिला ने धमकी दी है कि अगर पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया, तो वह 20 फरवरी से भूख हड़ताल करेगी.मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय को दी लखित शिकायत में महिला ने दावा किया कि 14 वर्षीय उसकी बेटी सुरक्षित नहीं है.

मुंबईः साली के लगाए आरोपों से राज्य के सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे ने पार ही पाया था कि अब विरोध में उनकी दूसरी पत्नी करुणा शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

करुणा ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चों को मुंडे ने अपने बंगले 'चित्रकूट' में कैद करके रखा है. उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. करुणा ने अपनी शिकायत मुंबई पुलिस आयुक्त को सौंपी है. करुणा शर्मा ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं.

उन्होंने मुंडे पर बलात्कार, घरेलू हिंसाचार और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके दोनों बच्चों को मुंडे के बंगले के पिछले हिस्से में कैद करके रखा गया है. उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. जब वह 24 जनवरी को बच्चों से मिलने जा रही थी, तो मुंडे ने पुलिसकर्मियों की मदद से उनके भगा दिया.

करुणा ने यह आरोप भी लगाया है कि उस बंगले में उनके बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. बच्चों में 14 साल की लड़की भी शामिल है. वहां कोई महिला केयर टेकर नहीं है. आमरण अनशन की दी चेतावनी करुणा ने मांग की है कि उन्हें उनके बच्चों से मिलने की व्यवस्था की जाए अन्यथा वह 20 फरवरी से आमरण अनशन करेंगी.

उन्हें चित्रकूट बंगले या आजाद मैदान में अनशन करने के लिए अनुमति दी जाए. मुंडे के विरोध में कार्रवाई करने की मांग भी उन्होंने की है. करुणा की बहन के आरोप और मुंडे का खुलासा इससे पहले पिछले महीने करुणा शर्मा की बहन ने मुंडे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी.

लेकिन इसके तुरंत बाद उसके खिलाफ कुछ नामी लोगों ने आरोप लगाए कि वह हनी ट्रैप के जरिए धनवान और रसूखदार लोगों को फंसाती है. इसके चलते खुद वह मुसीबत में फंसती नजर आ रही थी. आखिरकार उसने अपनी शिकायत वापस ले ली थी.

Web Title: Maharashtra minister Dhananjay Munde second wife accused Karuna Sharma imprisoned his children sister-in-law's case 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे