महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा, कोरोना वायरस केसों की संख्या 4 लाख पार

By निखिल वर्मा | Published: July 29, 2020 10:30 PM2020-07-29T22:30:20+5:302020-07-30T06:11:31+5:30

भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में ही मिले हैं और सबसे अधिक मौतें इसी राज्य में हुई है.

Maharashtra lockdown extended till August 31 due to coronavirus | महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा, कोरोना वायरस केसों की संख्या 4 लाख पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के चलते पहली बार महाराष्ट्र में 25 मार्च को लॉकडाउन लगा थाराज्य में 1,46,129 कोरोना वायरस मरीजों का इलाज चल रहा है

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बुधवार को 31 अगस्त तक बढ़ा दी। मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि यह फैसला कोविड-19 को फैलने से रोकने एवं महामारी को नियंत्रित करने के लिए आपात कदम के तौर पर लिया गया है।

अधिसूचना में हालांकि, फिर से शुरुआत पहल के तहत बिना सिनेमाघर वाले मॉल और बाजार परिसर, रेस्तरां को पांच अगस्त से सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

हालांकि, अधिसूचना के मुताबिक लोगों की गैर जरूरी आवाजाही, जैसे कि खरीदारी करने और बाहर व्यायाम करने जैसी गतविधि आसपास के इलाके तक सीमित होगी। साथ ही, लोगों के लिए एहतियाती कदम जैसे मास्क पहनना,सामाजिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। बिना पाबंदी आवाजाही केवल कार्यस्थल पर जाने और चिकित्सा जरूरतों के लिए सीमित होगी।

महाराष्ट्र में बुधवार को 9,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,00,651 हो गई। 

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस अवधि में जिन 298 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई उनमें से 60 अकेले मुंबई महानगर के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,463 हो गई है। टोपे ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए 7,478 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,39,755 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,46,129 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं अबतक महाराष्ट्र में 20,16,234 नमूनों की जांच की गई है।

कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए पुणे जाएंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने बृहस्पतिवार को पुणे जाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महामारी के पांव पसारने के बाद ठाकरे का यह पुणे का पहला दौरा होगा। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, “मुख्यमंत्री पुणे का दौरा करेंगे और जिले में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करेंगे।”

अधिकारियों ने कहा कि पुणे जिले में अब तक संक्रमण के 74,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,792 मरीजों की इस महामारी से जान जा चुकी है।

Web Title: Maharashtra lockdown extended till August 31 due to coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे