लाइव न्यूज़ :

Lockdown: मेडिकल इमरजेंसी के बहाने हिल स्टेशन की सैर पड़ी महंगी, DHFL समूह के कपिल वाधवन और उनके परिवार के 22 सदस्यों पर FIR, सियासत गरमाई

By गुणातीत ओझा | Updated: April 10, 2020 10:58 IST

लॉकडाउन में घूमने के लिए कपिल वाधवन ने झूठी मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाया और उनके सहयोग में प्रमुख सचिव अमिताभ गुप्ता ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। गुप्ता ने कपिल वाधवन और उनके परिवार के 22 सदस्यों को महाबलेश्वर जाने की इजाजत दे दी। मामला प्रकाश में आने के बाद प्रमुख सचिव को छुट्टी पर भेजते हुए महाराष्ट्र सरकार ने वाधवन और उनके परिवार के सदस्यों पर मुकदमा भी दर्ज कराया है।

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन में वाधवान परिवार को महाबलेश्वर जाने की इजाजत देने पर प्रमुख सचिव के खिलाफ कार्रवाई, छुट्टी पर भेजे गएडीएचएफएल कंपनी के प्रमोटर कपिल और दीपक वधावन समेत ये सभी लोग राज्य के गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव (विशेष) की सिफारिश पत्र लेकर 5 कारों से लोणावला और महाबलेश्वर पहुंचे थे।

मुंबई।कोरोना वायरस से जहां पूरी दुनिया में कोहराम मचा है वहीं, महाराष्ट्र के उद्योगपति और डीएचएफल ग्रुप के प्रमोटर कपिल वाधवन को हिल स्टेशन के सैर की धुन सवार थी। लाखों लोगों की मुश्किलों से परे उन्हें और उनके परिवार को लॉकडाउन के दौरान ही हिल स्टेशन पर समय बिताते पाया गया। घूमने के लिए कपिल वाधवन ने झूठी मेडिकल इमरजेंसी का बहाना बनाया और उनके सहयोग में प्रमुख सचिव अमिताभ गुप्ता ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। गुप्ता ने कपिल वाधवन और उनके परिवार के 22 सदस्यों को महाबलेश्वर जाने की इजाजत दे दी। मामला प्रकाश में आने के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार पर तीखे हमले किए। इसके तुरंत बाद महाराष्ट्र सरकार ने लापरवाही भरे फैसले के लिए प्रमुख सचिव को जांच होने तक लंबी छुट्टी पर भेज दिया, साथ ही कपिल वाधवन और उनके परिवार के 22 सदस्यों पर लॉकडाउन तोड़ने के आरोपों में मुकदमा भी दर्ज किया गया। कपिल वाधन और उनके परिवार के 22 सदस्यों पर महाबलेश्वर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

 

डीएचएफएल कंपनी के प्रमोटर कपिल और दीपक वधावन समेत ये सभी लोग राज्य के गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव (विशेष) की सिफारिश पत्र लेकर 5 कारों से लोणावला और महाबलेश्वर पहुंचे थे। कपिल और दीपक वधावन यस बैंक और डीएचएफएल फ्रॉड केस में आरोपी हैं। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में जब संपूर्ण लॉकडाउन है और सभी जिलों की सीमा बंद कर दी गई हैं, बुधवार रात को वधावन परिवार के 9 सदस्यों एवं अन्य कर्मचारियों ने बुधवार की शाम कारों में खंडाला से महाबलेश्वर तक का सफर किया, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते पुणे और सातारा जिलों को सील किया गया है। ये लोग अपनी-अपनी कारों में यात्रा कर रहे थे। उन्हें महाबलेश्वर स्थित दीवान फार्महाउस में देखा गया।

यह बात नगर पालिका की मुख्याधिकारी अमिता दगड़े-पाटिल ने तहसीलदार सुषमा चौधरी-पाटिल को बताई। उसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। उन्होंने वधावन परिवार को कड़ाई से घर पर ही रहने को कहा। इसके बाद तहसीलदार, मुख्याधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों ने आज सुबह सभी लोगों की जांच की। किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले। इसके बाद सभी को पंचगनी की सरकारी इमारत में संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया गया। इमारत के बाहर कड़ा पुलिस पहरा लगाया गया है। 

वाधवन परिवार के घोटाले से जुड़े हैं तार

वधावन परिवार के कई लोगों के तार डीएचएफएल घोटाले से जुड़े हैं। उनके खिलाफ विविध स्तरों पर जांच जारी हैं। ऐसा होते हुए भी गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव ने उन्हें अपना मित्र बताकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने की अनुमति क्यों दिलवाई, इस पर सवाल उठ रहे हैं। सिफारिश पत्र में 5 वाहन, 23 लोगों के नाम वधावन परिवार को गृह मंत्रालय के प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता ने महाबलेश्वर जाने के लिए सिफारिशी पत्र दिया था। उसमें उन्होंने लिखा था कि वे उनके पारिवारिक मित्र हैं और उन्हें महाबलेश्वर जाने में सहयोग किया जाए। पत्र में पांच वाहनों के नंबर के साथ ही कपिल वधावन, अरुणा वधावन, वनिता वधावन, टीना वधावन, धीरज वधावन, कार्तिक वधावन, पूजा वधावन, युविका वधावन, आहान वधावन, शत्रुघ्न घागा, मनोज यादव, विनिद शुक्ला, अशोक वाफेलकर, दीवान सिंह, अमोल मंडल, लोहित फर्नांडीस, जसप्रीत सिंह, अरी एवं जस्टिन डिमेलो, इंद्रकांत चौधरी, प्रदीप कांबले, एलिजाबेथ अय्यापिल्लई, रमेश शर्मा, तरकार सरकार के नाम हैं।

टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?