महाराष्ट्र: बीड़ में शादियों में शरीक होने वाले लोगों के लिये कोविड-19 जांच अनिवार्य की गई

By भाषा | Published: June 23, 2021 08:36 PM2021-06-23T20:36:43+5:302021-06-23T20:36:43+5:30

Maharashtra: Kovid-19 test made mandatory for people attending weddings in Beed | महाराष्ट्र: बीड़ में शादियों में शरीक होने वाले लोगों के लिये कोविड-19 जांच अनिवार्य की गई

महाराष्ट्र: बीड़ में शादियों में शरीक होने वाले लोगों के लिये कोविड-19 जांच अनिवार्य की गई

औरंगाबाद, 23 जून महाराष्ट्र के बीड़ जिले के प्रशासन ने शादियों में शरीक होने वाले लोगों के लिये कोविड-19 जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही समारोह स्थल पर केवल 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति होगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीड़ के जिला कलेक्टर रविन्द्र जगताप ने शादियों के संबंध में एक नए आदेश में कहा कि प्रशासन ने पाबंदियों के बावजूद शादी समारोहों में भीड़ देखी है।

नए निर्देशों के अनुसार समारोह स्थल की अग्रिम बुकिंग और समारोह के लिये अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि आयोजक और विवाह स्थलों के मालिक एक दिन में केवल एक शादी समारोह की मेजबानी कर सकते हैं। इसके अलावा पुलिस को समारोह में शामिल होने वाले 50 लोगों के संपर्क विवरण लेने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उनकी आरटी-पीसीआर तथा एंटीजेन जांच रिपोर्ट नेगेटिव हों।

उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक बीड़ में घर में समारोह आयोजित करने के लिये पुलिस की अनुमति लेने की आवश्यकता होगी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिले में संक्रमण की दर फिलहाल 7.11 प्रतिशत जबकि ऑक्सीजन वाले बिस्तरों पर मरीजों की मौजूदगी की दर 11.97 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Kovid-19 test made mandatory for people attending weddings in Beed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे