राज्यपाल कोश्यारी ने की ठाकरे सरकार की तारीफ, कहा- किसानों को तनाव मुक्त और कर्ज मुक्त बनाने की कोशिश कर रही है सरकार

By भाषा | Published: January 26, 2020 05:41 PM2020-01-26T17:41:21+5:302020-01-26T17:41:21+5:30

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह राज्यपाल ने कहा, ‘‘कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की नींव है और प्रगति तभी होगी जब किसान खुश और सक्षम होंगे।’’

Maharashtra government trying to make farmers stress-free And debt free says Governor | राज्यपाल कोश्यारी ने की ठाकरे सरकार की तारीफ, कहा- किसानों को तनाव मुक्त और कर्ज मुक्त बनाने की कोशिश कर रही है सरकार

File Photo

Highlightsकोश्यारी ने कहा कि कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की नींव है इसलिए सरकार किसानों को ‘‘तनाव मुक्त और कर्ज मुक्त’’ बनाने की कोशिश कर रही है। मुंबई के शिवाजी पार्क में मराठी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र औद्योगिक रूप से उन्नत राज्य है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रविवार को कहा कि कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की नींव है इसलिए सरकार किसानों को ‘‘तनाव मुक्त और कर्ज मुक्त’’ बनाने की कोशिश कर रही है। मुंबई के शिवाजी पार्क में मराठी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र औद्योगिक रूप से उन्नत राज्य है और सरकार उद्योगों के समक्ष आने वाली समस्याओं को हल करने में प्राथमिकता देगी।

कोश्यारी ने यह भी कहा कि राज्य ने पिछले 60 वर्षों में खेती, शिक्षा और रोजगार में उल्लेखनीय प्रगति की है और सरकार का उद्देश्य उद्यमियों के योगदान के जरिए इन सभी क्षेत्रों में मूल सुधार लाना है। उन्होंने 175 वर्ष पूरे करने के लिए मराठी थिएटर आंदोलन की प्रशंसा की और घोषणा की कि इसके गौरवपूर्ण इतिहास का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की नींव है और प्रगति तभी होगी जब किसान खुश और सक्षम होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार उन्हें तनाव मुक्त और कर्ज मुक्त बनाने की कोशिश कर रही है। राज्य में फसल बीमा योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन आवश्यक है। राज्य ने इस पर पहले ही मंत्रिमंडल की उप समिति बनाई है।’’

कोश्यारी ने कहा कि राज्य सरकार मुंबई के तट पर छत्रपति शिवाजी महाराज और दादर के इंदु मिल परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारकों पर काम तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

Web Title: Maharashtra government trying to make farmers stress-free And debt free says Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे