महाराष्ट्र पर कांग्रेस और NCP ने बुलाई आज अहम बैठक, आगे की रणनीति होगी तय

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 12, 2019 05:20 IST2019-11-11T22:20:13+5:302019-11-12T05:20:05+5:30

शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने की इच्छा प्रकट की लेकिन वे जरूरी समर्थन पत्र जमा नहीं कर सके। 

Maharashtra government formation update: Congress ncp core group to meet tomorrow | महाराष्ट्र पर कांग्रेस और NCP ने बुलाई आज अहम बैठक, आगे की रणनीति होगी तय

महाराष्ट्र पर कांग्रेस और NCP ने बुलाई आज अहम बैठक, आगे की रणनीति होगी तय

Highlights सरकार गठन के लिए गतिरोध 18 वें दिन भी जारी रहा और राष्ट्रपति शासन के आसार बढ़ रहे हैं। राज्यपाल ने तीन दिन की और मोहलत देने के शिवसेना के अनुरोध को ठुकरा दिया।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर से पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है।  12 नवंबर की सुबह 10 बजे कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक है और एक बजे दोपहर में एनसीपी कोर ग्रुप की बैठक होगी।

शिवसेना द्वारा  सरकार बनाने का दावा पेश करने में विफल होने के बाद राज्यपाल ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है। राज्यपाल ने एनसीपी को भी सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। यानी एनसीपी को कल रात 8:30 तक सरकार बनाने का दावा पेश करना होगा।  

एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा, 'हमें गवर्नर ने सरकार बनाने के लिए बुलाया गया है। राज्यपाल से पत्र मिलने के बाद हम कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत करेंगे। हमारी चर्चा महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने पर होगी।'

शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने की इच्छा प्रकट की लेकिन वे जरूरी समर्थन पत्र जमा नहीं कर सके। 

महाराष्ट्र में गैर-भाजपाई सरकार बनाने के शिवसेना के प्रयासों को ऐन मौके पर उस समय झटका लगा जब कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ और अधिक बातचीत करने की बात कही, वहीं राज्यपाल ने शिवसेना को और वक्त देने से मना कर दिया। जिसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी को दावा पेश करने का मौका दिया है। 

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन में बहुमत का आंकड़ा 145 है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीट, शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीट जीती है।     

Web Title: Maharashtra government formation update: Congress ncp core group to meet tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे