महाराष्ट्र : मुंबई जा रही गीतांजलि एक्सप्रेस अकोला में पटरी से उतरी

By भाषा | Updated: March 9, 2021 15:12 IST2021-03-09T15:12:45+5:302021-03-09T15:12:45+5:30

Maharashtra: Gitanjali Express going to Mumbai derails at Akola | महाराष्ट्र : मुंबई जा रही गीतांजलि एक्सप्रेस अकोला में पटरी से उतरी

महाराष्ट्र : मुंबई जा रही गीतांजलि एक्सप्रेस अकोला में पटरी से उतरी

अकोला (महाराष्ट्र), नौ मार्च हावड़ा से मुंबई जा रही गीतांजलि एक्सप्रेस महाराष्ट्र के अकोला जिले में मंगलवार को पटरी से उतर गयी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि रेलगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कुछ देर तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा।

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई जा रही रेलगाड़ी का अंतिम एसएलआर डिब्बा सुबह करीब सवा ग्यारह बोरगांव मंजू और काटेपूर्ण स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गयी।

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी तुरंत रोक दी गई। इसके कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर यातायात बाधित हो गया।

रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बे को तुरंत वहां से हटा लिया गया और करीब दो घंटे के बाद रेलगाड़ी अपने गंतव्य को रवाना हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Gitanjali Express going to Mumbai derails at Akola

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे