महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी की पंकजा मुंडे बेहोश होकर मंच पर गिरीं, एक दिन में पांचवीं रैली को कर रही थीं संबोधित

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 20, 2019 10:11 AM2019-10-20T10:11:13+5:302019-10-20T10:11:13+5:30

Pankaja Munde: बीजेपी की पंकजा मुंडे शनिवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक दिन में अपनी पांचवीं रैली को संबोधित करते हुए बेहोश होकर गिर पड़ीं

Maharashtra Elections 2019: BJP's Pankaja Munde Faints While Addressing her 5th Rally in a day | महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी की पंकजा मुंडे बेहोश होकर मंच पर गिरीं, एक दिन में पांचवीं रैली को कर रही थीं संबोधित

पंकजा मुंडे परली में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मंच पर हुईं बेहोश

Highlightsपरली सीट से बीजेपी की उम्मीदवार पंकजा मुंडे बेहोश होकर मंच पर गिरींपंकजा परली सीट से अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे के खिलाफ है चुनाव मैदान में

बीजेपी के टिकट पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीड की परली सीट से लड़ रहीं पंकजा मुंडे शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंच पर बेहोश हो गईं। 

बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक, उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति बेहतर बताई गई। 

एक दिन में पांचवीं रैली को संबोधित करते हुए बेहोश हुईं बीजेपी की पंकजा मुंडे

21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में पंकजा परली विधानसभा सीट से अपने चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ उतरी हैं। वह इससे पहले 2014 विधानसभा चुनावों में धनंजय को यहां से हरा चुकी हैं।

विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को अपनी पांचवीं रैल को संबोधित करते हुए वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़ीं। इसके बाद वहां मौजूद उनकी बहन और सांसद प्रीतमा मुंडे और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता उनकी मदद के लिए दौड़े।

बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि व्यस्त चुनाव प्रचार की वजह से पंकजा थकान का शिकार हुई होंगी। पार्टी के एक और प्रवक्ता शिरीष बोराकलकर ने कहा कि उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी स्थिति बेहतर हो रही थी। 

पंकजा मुंडे 2009 से ही परली से विधायक और देवेंद्र फड़नवीस सरकार में ग्रामीण विकास, महिला और बाल विकास मंत्री हैं। वह केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं।   

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर मतगणना होगी। सत्तारूढ़ बीजेपी की नजरें दोबारा सत्ता में वापसी पर है। बीजेपी इन चुनावों में शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

Web Title: Maharashtra Elections 2019: BJP's Pankaja Munde Faints While Addressing her 5th Rally in a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे