पुणे: एमआईटी स्कूल में सफेद रंग के इनरवियर पहनने पर शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 5, 2018 02:44 PM2018-07-05T14:44:58+5:302018-07-05T14:44:58+5:30

बता दें कि पुणे एमआईटी स्कूल से एक नोट जारी किया गया थी जिसमें छात्राओं के अलग-अलग रंग के इनर गारमेंट्स पहनने का आदेश दिया था।

Maharashtra Edu Minister said send a committee at school for inquiry girl pupils to wear innerwear of specific color | पुणे: एमआईटी स्कूल में सफेद रंग के इनरवियर पहनने पर शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

पुणे: एमआईटी स्कूल में सफेद रंग के इनरवियर पहनने पर शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

पुणे, 5 जुलाई: महाराष्ट्र के पुणे एमआईटी स्कूल ने छात्राओं को अजीब रंग के इनरवियर पहनने के फरमान पर शिक्षा मंत्री ने जांच का आदेश दिए है। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि इस मामले में शिक्षा विभाग को निष्पक्ष रुप से जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि जरुरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि पुणे एमआईटी स्कूल से एक नोट जारी किया गया थी जिसमें छात्राओं के अलग-अलग रंग के इनर गारमेंट्स पहनने का आदेश दिया था। इसे लेकर पुणे के छात्राएं और अभिभावकों ने जमकर विरोध किया। स्कूल प्रशासन चाहता है कि अभिभावक इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करें। इसके साथ ही अभिभावकों ने यह भी बताया कि स्कूल में बच्चों को कई बार-बार शौचालय के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है। '  



 

बता दें कि स्कूल ने डायरी नियमों की लिस्ट दी है।  इस लिस्ट में भारतीय दंड संहिता के उल्लेख सहित एक एफिडेविट भी साइन करने को कहा है।  इसके मुताबिक अगर अभिभावक स्कूल नियमों को नहीं मानते तो स्कूल उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है।  स्कूल द्वारा जारी नियमों के मुताबिक छात्राओं को ड्रेस के नीचे के इनरवियर केवल सफेद और बेज रंग ही पहनाना होगा इसके अलावा वह अन्य कोई रंग नहीं पहन सकते।  इसके साथ ही इमरजेंसी के अलावा टॉयलेट्स बस एक फिक्स समय पर इस्तेमाल कर सकते हैं।  जिसका विरोध अभिभावक कर रहे है। 

Web Title: Maharashtra Edu Minister said send a committee at school for inquiry girl pupils to wear innerwear of specific color

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे