सीएम उद्धव ने बागी नेता एकनाथ शिंदे को दी चुनौती, कहा- शिवसैनिकों, पार्टी को वोट देने वाले लोगों को अपने पाले में करके दिखाएं

By अनिल शर्मा | Published: June 25, 2022 07:08 AM2022-06-25T07:08:24+5:302022-06-25T08:00:20+5:30

उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘बगावत करने वाले शिवसेना के विधायकों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया, जबकि आप जैसे कई शिवसैनिक नामांकन के इच्छुक थे। ये लोग आपकी कड़ी मेहनत के बल पर चुने जाने के बाद असंतुष्ट हो गए जबकि आप अब भी इस मुश्किल वक्त में पार्टी के साथ खड़े हैं।’

Maharashtra CM Uddhav Thackeray eknath shinde who could not won We gave him tickets Those backstabbed us today | सीएम उद्धव ने बागी नेता एकनाथ शिंदे को दी चुनौती, कहा- शिवसैनिकों, पार्टी को वोट देने वाले लोगों को अपने पाले में करके दिखाएं

सीएम उद्धव ने बागी नेता एकनाथ शिंदे को दी चुनौती, कहा- शिवसैनिकों, पार्टी को वोट देने वाले लोगों को अपने पाले में करके दिखाएं

Highlightsजिन्हें जाना है जा सकते हैं, मैं फिर से पार्टी खड़ी करूंगाः उद्धवउद्धव ठाकरे ने कहा, शिंदे से गठबंधन सहयोगियों से जुड़ी शिकायतों को देखने की बात कही थीशिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा, आपको मुझे बताना चाहिए था, मैं आपको उपमुख्यमंत्री बना देता

मुंबईः महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पार्टी के बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिन्हें हमने टिकट देकर विजयी बनाया आज वही लोग हमारी पीठ में छुरा घोंप रहे हैं। शिवसेना के बागी विधायकों के गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डालने के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बीच उद्धव ने शुक्रवार पार्टी पार्षदों को संबोधित किया।

अपने ही लोगों ने आज हमारी पीठ में छुरा घोंपा हैः शिवसेना अध्यक्ष

शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी आज हमारा समर्थन कर रहे हैं, शरद पवार और सोनिया गांधी ने हमारा समर्थन किया है। लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है। उद्धव ने एकनाथ शिंदे खेमे के विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा,  हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें विजयी बनाया। उन लोगों ने आज हमारी पीठ में छुरा घोंपा है।

एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे ने दी चुनौती

सीएम उद्धव  ने भाजपा और शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को चुनौती दी कि वे शिवसेना के कार्यकर्ताओं और पार्टी को वोट देने वाले लोगों को अपने पाले में करके दिखाएं। पार्टी के पार्षदों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी के आम कार्यकर्ता उनकी ‘‘पूंजी’’ हैं और जब तक वे उनके साथ खड़े हैं, तब तक वे किसी अन्य द्वारा की जाने वाली आलोचना की परवाह नहीं करते।

जिन्हें जाना है जा सकते हैं, मैं फिर से पार्टी खड़ी करूंगाः उद्धव

उद्धव ने अपने संबोधन में कहा कि जिन्हें जाना है वे जा सकते हैं, मैं फिर से शिवसेना को खड़ा करूंगा। उन्होंने कहा, मुझ पर आरोप है कि मैंने अपने बेटे के लिए जो कुछ किया, उसका (एकनाथ शिंदे) बेटा दो बार शिवसेना का सांसद बना। जिन्हें जाना है वे जा सकते हैं। मैं फिर से शिवसेना को खड़ा करूंगा। जब आप शिवसैनिक मेरे साथ हैं, मुझे किसी और चीज की परवाह नहीं है, आप बालासाहेब के शिवसैनिक हैं, आप ही मेरी शान हैं।

'शिंदे से गठबंधन सहयोगियों से जुड़ी शिकायतों को देखने की बात कही थी'

ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘बगावत करने वाले शिवसेना के विधायकों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया, जबकि आप जैसे कई शिवसैनिक नामांकन के इच्छुक थे। ये लोग आपकी कड़ी मेहनत के बल पर चुने जाने के बाद असंतुष्ट हो गए जबकि आप अब भी इस मुश्किल वक्त में पार्टी के साथ खड़े हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एकनाथ शिंदे से गठबंधन सहयोगियों से जुड़ी शिकायतों को देखने की बात कही थी। उन्होंने मुझसे कहा कि विधायक इस बात का दबाव डाल रहे हैं कि शिवसेना को भाजपा से हाथ मिला लेना चाहिए। मैंने उनसे कहा कि इन विधायकों को मेरे पास लेकर आइये, इस पर चर्चा करते हैं।’’

हर शेर को सवा शेर मिलता ही हैः महाराष्ट्र सीएम

आप में से किसी को फोन आ रहे होंगे - कुछ प्यार करने वाले और कुछ को धमकी देने वाले। मैं कहता हूं, हर शेर को सावा शेर मिला ही है। आपको शिवसेना में सावा शेर मिल जाएगा। शिवसेना तलवार की तरह, म्यान में रखे तो जंग लगती है। यदि आप इसे बाहर निकालते हैं, तो यह चमकता है। यह चमकने का समय है।

आपको मुझे बताना चाहिए था, मैं आपको उपमुख्यमंत्री बना देताः उद्धव

शिवसेना प्रमुख ने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अगर शिवसेना का एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनने जा रहा है तो आपको उनके (भाजपा) साथ जाना चाहिए। लेकिन, अगर आप उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो आपको मुझे बताना चाहिए था, मैं आपको उपमुख्यमंत्री बना देता।’’ ठाकरे ने कहा कि अगर शिवसेना के कार्यकर्ताओं को लगता है कि वह पार्टी का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं तो वह पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं।

Web Title: Maharashtra CM Uddhav Thackeray eknath shinde who could not won We gave him tickets Those backstabbed us today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे