Maharashtra CM news: वर्षा बंगले पहुंचे देवेंद्र फड़नवीस?, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार बनेंगे डिप्टी सीएम?, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 4, 2024 20:45 IST2024-12-04T20:26:56+5:302024-12-04T20:45:31+5:30

Maharashtra CM news live: 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा, शिवसेना और राकांपा के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पास 230 सीट के साथ भारी बहुमत है।

Maharashtra CM news live d Fadnavis set CM Eknath Shinde Ajit Pawar Deputy CM take oath 5 dec new government Shiv Sena Sources see video watch | Maharashtra CM news: वर्षा बंगले पहुंचे देवेंद्र फड़नवीस?, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार बनेंगे डिप्टी सीएम?, देखें वीडियो

file photo

Highlightsराज्यपाल ने कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।मंत्रिमंडल का प्रस्ताव मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है।

मुंबईः महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा बंगले पहुंच गए हैं। शिवसेना सूत्र ने कहा कि एकनाथ शिंदे कल नई सरकार में अजीत पवार के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे। महायुति नेताओं ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद विक्ट्री साइन दिखाया। भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस कल 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। फड़नवीस ने कहा कि आज हमने राज्यपाल से भेंट की है। शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है।

 

राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर(कल) शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा। हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी। राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है।

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार, महायुति सरकार, हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है वह उल्लेखनीय है और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। पार्टी से संबंधित गतिविधियों को (भाजपा प्रमुख) चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कल देवेंद्र फड़नवीस के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर, संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्य नारायण चौधरी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने 5 अतिरिक्त आयुक्तों, 15 DCP, लगभग 700 अधिकारियों, लगभग 3000 पुलिसकर्मियों और हमारे अन्य घटकों जैसे BDDS और QRT टीमों को शामिल करते हुए एक व्यापक तैनाती योजना तैयार की है।

हमने व्यापक पार्किंग और यातायात डायवर्जन सुनिश्चित करने के लिए भी उपाय किए हैं। हमने महाराष्ट्र के सभी प्रवेश बिंदुओं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी अधिकारियों को तैनात किया है। 8000 से अधिक CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी। भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि उनके नेतृत्व पर पार्टी को विश्वास है और जनता ने भी विश्वास रखा है।

महाराष्ट्र की नयी विधानसभा का विशेष सत्र सात दिसंबर से, विधायक लेंगे शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र सात दिसंबर से मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। विधानसभा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों को सात और आठ दिसंबर को शपथ दिलाई जाएगी और नौ दिसंबर को नवगठित 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद नयी महायुति सरकार का बहुमत परीक्षण होगा। उन्होंने कहा कि शाम चार बजे राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि बाद में दोनों सदनों की बैठक बुलाई जाएगी और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक प्रस्ताव और राज्यपाल के अभिभाषण को चर्चा के लिए पेश करने पर विचार-विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शीतकालीन सत्र में 16 से 21 दिसंबर तक नागपुर में होगी।

सूत्रों ने बताया कि सात दिसंबर से विशेष सत्र आयोजित करने का एजेंडा बृहस्पतिवार (पांच दिसंबर) को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा, जिस दिन शाम को नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के 13 दिन बाद यह बैठक होगी। मंत्रिमंडल का प्रस्ताव मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा, शिवसेना और राकांपा के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पास 230 सीट के साथ भारी बहुमत है।

Web Title: Maharashtra CM news live d Fadnavis set CM Eknath Shinde Ajit Pawar Deputy CM take oath 5 dec new government Shiv Sena Sources see video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे