महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने पत्नी के साथ विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोगों से 'अच्छे दिन' लाने का किया वादा

By अनिल शर्मा | Published: July 10, 2022 10:44 AM2022-07-10T10:44:46+5:302022-07-10T10:49:36+5:30

हालांकि, इस बात को लेकर अनिश्चितता थी कि क्या शिंदे ‘आधिकारिक पूजा’ में शामिल हो पाएंगे क्योंकि नगर निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Maharashtra CM Eknath Shinde offers prayers with wife at Vitthal Rukmini temple promises to bring acche din | महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने पत्नी के साथ विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोगों से 'अच्छे दिन' लाने का किया वादा

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने पत्नी के साथ विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लोगों से 'अच्छे दिन' लाने का किया वादा

Highlightsएकनाथ शिंदे परंपरागत रूप से ‘आषाढ़ी एकादशी’ पर इस मंदिर में पूजा करते हैं निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से उनके मंदिर जाने में संदेह था

मुंबईः आज आषाढ़ी एकादशी है। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी पत्नी लता शिंदे के साथ पंढरपुर विट्ठल रुक्मिणी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और आरती में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे परंपरागत रूप से ‘आषाढ़ी एकादशी’ पर सोलापुर जिले के इस मंदिर में पूजा करते हैं।

हालांकि, इस बात को लेकर अनिश्चितता थी कि क्या शिंदे ‘आधिकारिक पूजा’ में शामिल हो पाएंगे क्योंकि नगर निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

एसईसी ने शुक्रवार को सोलापुर जिले सहित राज्य में 90 से अधिक नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। सोलापुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी संजीव जाधव ने कहा, ‘एसईसी के निर्देशों के अनुसार, मुख्यमंत्री शिंदे बिना कोई आधिकारिक घोषणा किए पूजा कर सकते हैं।’

अच्छे दिन लाने की कोशिश करूंगाः शिंदे

वहीं पुणे में एक कार्यक्रम में सीएम शिंदे ने राज्य के लोगों से वादा किया कि वह अच्छे दिन लाने की कोशिश करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, मैं अपने सीएम पद का उपयोग राज्य के लोगों को न्याय दिलाने के लिए करूंगा और आम नागरिकों के जीवन में 'अच्छे दिन' लाने की कोशिश करूंगा। सीएम ने आगे कहा कि हम बालासाहेब के हिंदुत्व और धर्मवीर आनंद दिघे की शिक्षाओं को आगे बढ़ाएंगे।

अगले सप्ताह मंत्रिमंडल का होगा विस्तार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि वह उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ विचार-विमर्श के बाद अगले सप्ताह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। साथ ही उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में अगला चुनाव जीतने का भी भरोसा जताया। राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर आये शिंदे ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे के मध्यावधि चुनाव कराने के आह्वान को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि राज्य सरकार मजबूत है और 288 सदस्यीय विधानसभा में उसे 164 विधायकों का समर्थन है, जबकि विपक्ष के पास सिर्फ 99 विधायक हैं।

Web Title: Maharashtra CM Eknath Shinde offers prayers with wife at Vitthal Rukmini temple promises to bring acche din

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे