Maharashtra Chunav 2024: मैंने अपनी इच्छा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ी?, पंकजा मुंडे ने कहा- हार पर नहीं रोई, तब रोई, जब मेरी हार के बाद किसी ने आत्महत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2024 05:48 PM2024-11-11T17:48:56+5:302024-11-11T20:11:50+5:30

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

Maharashtra Chunav 2024 Pankaja Munde said I contested Lok Sabha elections against my will not cry defeat cried when someone committed suicide after my defeat | Maharashtra Chunav 2024: मैंने अपनी इच्छा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ी?, पंकजा मुंडे ने कहा- हार पर नहीं रोई, तब रोई, जब मेरी हार के बाद किसी ने आत्महत्या की

file photo

Highlightsविदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है और वह एक जिम्मेदारी से मुक्त हो रही हैं।बीड में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग सोनावणे से करीब 6500 वोटों के अंतर से हार गई थीं।धनंजय परली के मौजूदा विधायक हैं।

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने बीड लोकसभा क्षेत्र से अपनी इच्छा के खिलाफ चुनाव लड़ी थी और उन्हें अपनी हार का बुरा नहीं लगा। पंकजा ने परली में रविवार को आयोजित दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार धनंजय मुंडे के पक्ष में मतदान की अपील करते समय उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है और वह एक जिम्मेदारी से मुक्त हो रही हैं।

धनरंजय रिश्ते में पंकजा के भाई लगते हैं। भाजपा एमएलसी ने कहा, "धनंजय मुंडे के लिए वोट मांगते समय मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मुझे विदाई पार्टी मिल रही है और मैं किसी जिम्मेदारी से मुक्त हो रही हूं। मैंने अपनी इच्छा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ी। मैं अपनी हार पर नहीं रोई, बल्कि तब रोई, जब मेरी हार के बाद किसी ने आत्महत्या कर ली।"

पंकजा 2024 के लोकसभा चुनावों में बीड में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग सोनावणे से करीब 6500 वोटों के अंतर से हार गई थीं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। धनंजय के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पंकजा ने कहा, "धनंजय परली के मौजूदा विधायक हैं।

लोग ईवीएम पर भाजपा का कमल निशान तलाशेंगे। लोगों को अपने मन में कमल रखकर घड़ी (राकांपा का चुनाव चिन्ह) का बटन दबाना चाहिए।" उन्होंने कहा, "मुझे सीट बंटवारा समझौता में (परली) निर्वाचन क्षेत्र धनंजय को मिलने के बारे में कुछ भी महसूस नहीं हो रहा है, क्योंकि मैं अब एमएलसी हूं और हमने एक-दूसरे के खिलाफ बहुत सारी ऊर्जा खर्च की है।"

महाराष्ट्र चुनाव: ठाणे जिले में अबतक 23.41 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, शराब और आभूषण जब्त

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले ठाणे जिले में प्रशासन ने 23.41 करोड़ रुपये मूल्य की चीजें जब्त की हैं जिनमें नकदी, शराब, आभूषण एवं अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 नवंबर तक 12.41 करोड़ रुपये की नकदी, 2.22 करोड़ रुपये की शराब, 1.64 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 23.26 लाख रुपये के गहने एवं अन्य बेशकीमती चीजें तथा 6.89 करोड़ रुपये की मुफ्त बांटी जाने वाली चीजें जब्त की गयी हैं।

जिलाधिकारी एवं चुनाव अधिकारी अशोक सिंगारे ने कहा, ‘‘ये कार्रवाइयां चुनाव प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता को अक्षुण्ण बनाये रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां रोकने की जिला प्रशासन की कटिबद्धता रेखांकित करती हैं।’’ ठाणे शहर से प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवेसना विधायक प्रतीप सरनाईक हैं। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किये जायेंगे।

Web Title: Maharashtra Chunav 2024 Pankaja Munde said I contested Lok Sabha elections against my will not cry defeat cried when someone committed suicide after my defeat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे