Maharashtra Chunav 2024: कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेल्के ने भाजपा कार्यालय में घुसकर मांगा वोट, सबको गले भी लगाया, देखें वीडियो
By फहीम ख़ान | Published: November 12, 2024 05:51 PM2024-11-12T17:51:14+5:302024-11-12T17:52:12+5:30
Maharashtra Chunav 2024: मध्य नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेल्के और भाजपा के प्रवीण दटके के बीच सीधा मुकाबला है.
नागपुरः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं और लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. इसी बीच नागपुर शहर से सामने आए एक वीडियो से सबको हैरानी हो रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी शेल्के प्रचार के दौरान सीधे भाजपा कार्यालय में घुसकर वोट मांगते दिख रहे हैं. यह वीडियो खुद बंटी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. वह वीडियो में भाजपा कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते और गले लगते दिख रहे हैं.
मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विचारों से है। चाहे मध्य नागपुर हो या पूरे नागपुर शहर का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति या धर्म से हो, हर व्यक्ति मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मेरा संकल्प है कि हर नागरिक के लिए हर समय हाज़िर रहूँ और आपकी सेवा करूँ।#AapkaApna_Buntypic.twitter.com/OMS5pIWs59
— Bunty Shelke (@Buntyshelke_inc) November 11, 2024
बंटी शेल्के और प्रवीण दटके के बीच सीधा मुकाबला
मध्य नागपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेल्के और भाजपा के प्रवीण दटके के बीच सीधा मुकाबला है. बंटी भाजपा के जिस कार्यालय में वोट मांगने पहुंचे थे वह दटके का प्रचार कार्यालय था. वीडियो साझा कर बंटी ने एक्स पर लिखा है कि 'मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विचारों से है.
चाहे मध्य नागपुर हो या पूरे नागपुर शहर का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति या धर्म से हो, हर व्यक्ति मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मेरा संकल्प है कि आपकी सेवा करूं.' बंटी का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है.