महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं, विचारधारा नहीं बदली'

By भाषा | Published: March 7, 2020 03:15 PM2020-03-07T15:15:25+5:302020-03-07T15:15:39+5:30

इससे पहले अयोध्या में आज पहुंचे सीएम ठाकरे ने रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray said, 'I have separated from BJP, not from Hindutva, ideology | महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं, विचारधारा नहीं बदली'

अयोध्या में उद्धव ठाकरे (मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र)

Highlightsकोरोना वायरस के डर से ठाकरे ने सरयू में डुबकी नहीं लगाई। सीएम ने उद्धव ठाकरे के अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या पहुंचे।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से अलग हूं, हिंदुत्वा से नहीं। इतना ही नहीं सीएम ठाकरे ने कहा कि बीजेपी का मतलब हिंदुत्वा नहीं है। हिंदुत्वा अलग है बीजेपी अलग है। उसनी विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आया है। इससे पहले अयोध्या पहुंचे सीएम ठाकरे ने रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में पार्टी ने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस वाली महा विकास अघाड़ी सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं जो उन लोगों के लिए दुख की बात है जिन्होंने दावा किया था कि यह नयी गठबंधन सरकार 100 घंटे से ज्यादा नहीं चलेगी।


संपादकीय में कहा गया है, ‘‘जिनकी सरकार 80 घंटे ही चल पाई वे दावा कर रहे थे कि ठाकरे सरकार 100 घंटे तक भी नहीं चलेगी। लेकिन इस एमवीए सरकार ने न केवल उन्नति की बल्कि अपने प्रदर्शन से लोगों के मन में भरोसा भी कायम किया।’’ शिवसेना देवेंद्र फड़णवीस सरकार के दूसरे कार्यकाल का जिक्र कर रही थी। यह सरकार पिछले साल नवंबर में महज 80 घंटे ही चल पाई थी। सामना में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ठाकरे के अयोध्या दौरे का स्वागत किया जाना चाहिए क्योंकि वह भगवान श्री राम के चरणकमलों में सरकार द्वारा किए गए कामों के पुष्प अर्पित कर रहे हैं।’’

संपादकीय में कहा गया है कि ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने कई सवाल खड़े किए। इसमें कहा गया है, ‘‘कोई भी सरकार का समर्थन कर सकता है लेकिन उद्धव ठाकरे और शिवसेना बाहर तथा अंदर से एक जैसे ही रहेंगे। विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आया है। भगवान श्री राम और हिंदुतव किसी एक पार्टी की संपत्ति नहीं है।’’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश ‘‘भैयाजी’’ जोशी की टिप्पणी कि हिंदू समुदाय भाजपा का पर्याय नहीं है और भाजपा का विरोध करने का मतलब हिंदुओं का विरोध नहीं है, का जिक्र करते हुए शिवसेना ने कहा कि इसी तरह अयोध्या सभी का है। शिवसेना ने कहा कि बाल ठाकरे ने दुनिया भर के हिंदुओं में मंदिर के निर्माण को लेकर भरोसा पैदा किया था। पार्टी ने कहा कि महाराष्ट्र को भगवान श्रीराम और छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा दिखाए रास्ते पर चलाया जा रहा है। 

Web Title: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray said, 'I have separated from BJP, not from Hindutva, ideology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे